आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ
महाराष्ट्र में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है, बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, वहीं 3 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, इसके सक्रिय होने पर अरब सागर से भी नमी आएगी। इन सब कारणों से शहर का मौसम बिगड़ेगा। न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान स्थिर रह सकता है। गर्मी से राहत रहेगी।अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर समेत 11 जिलों में बुधवार को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में अंधड़ चलने की संभावना है, जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।