scriptपुलिसवालों को अब नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर, 24 घंटे में होगा काम | Now the police will not have to run around hospitals to obtain MLC | Patrika News
ग्वालियर

पुलिसवालों को अब नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर, 24 घंटे में होगा काम

MP News: अब हफ्तों और महीनों में मिलने वाली रिपोर्ट 24 घंटे में पुलिस के पास होगी।

ग्वालियरMay 21, 2025 / 12:43 pm

Astha Awasthi

police

police

MP News: पुलिस को अब अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। काम अब एक क्लिक पर होगा। इसलिए शहर और देहात के थानों को मेडलीफ सॉफ्टवेयर के जरिए अस्पतालों से जोड़ा गया है। अपराधों की विवेचना के लिए मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलसी) हासिल करने के लिए बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इसके जरिए हफ्तों और महीनों में मिलने वाली एमएलसी रिपोर्ट 24 घंटे में पुलिस के पास होगी। उधर प्रदेश में न्यायप्रणाली से जुड़ी पांच एजेंसी (कोर्ट, जेल पुलिस, प्रॉसिक्यूशन और अस्पताल ) को भी पोर्टल से जोड़ने और बेहतर तरीके से इस्तेमाल की तैयारी की जा रही है।

मैनपॉवर की होगी बचत

पुलिस अधिकारी कहते हैं मेडलीफ सॉफ्टेवयर के जरिए समय और मैनपॉवर की बचत होगी। लगभग हर दूसरे अपराध में मेडिको लीगल रिपोर्ट की जरूरत होती है। उसके बिना विवेचना अधूरी रहती है। इस रिपोर्ट को लेने के लिए अक्सर पुलिसकर्मी अस्पताल के चक्कर लगाते हैं। अब मेडलीफ के जरिए यह काम आसान होगा।
जेएएच में एमएलसी प्रभारी वीरेन्द्र बाथम का कहना है मेडलीफ सॉफ्टवेयर में मुख्यालय भोपाल में तैयार किया गया है। इसमें एमएलसी फीडिंग का काम होगा। इसमें सभी थानों को जोड़ा जाएगा। अभी तक अस्पताल में ऑफ लाइन एमएलसी रिपोर्ट भरी जाती हैं, लेकिन अब यह काम ऑनलाइन होगा तो 24 घंटे रिपोर्ट संबंधित थाने में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

पोर्टल के जरिए जुडे़ंगी एजेंसी

एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है न्यायप्रणाली में कोर्ट, पुलिस, प्रॉसिक्यूशन, जेल और अस्पताल पांच एजेंसी शामिल है। इनमें आपसी तालमेल के लिए बैठक हुई है। इसमें तय हुआ है कि न्याय प्रक्रिया के लिए जरूरी बातें और दस्तावेज समय पर एक दूसरे को मिल जाएं। अभी जो एप्लीकेशन इस्तेमाल हो रही है। आइजीएस पोर्टल में सभी लोग उसमें ऑन बोर्ड हैं। इस पोर्टल के उपयोग में कहां दिक्कत आ रही हैं इस बारे में बैठक में बात हुई है।

Hindi News / Gwalior / पुलिसवालों को अब नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर, 24 घंटे में होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो