भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्वालियर का तेजी से विकास हो रहा है। आगे भी शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘हनुमान जी’ से शिकायत करेंगे मंत्रालय के कर्मचारी, 51 लोगों ने दर्ज कराए नाम व्यापार भी बढ़ेगा, रोजगार भी मिलेगा
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा, ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क निर्माण के साथ ही अन्य सड़कों के निर्माण का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। जिस शहर का आवागमन अच्छा होगा, वहां व्यापार भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा, ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं, सड़क निर्माण के बाद जो राशि बचेगी, उसका उपयोग भी ट्रांसपोर्ट नगर के विकास में किया जाएगा।
सड़क निर्माण के साथ-साथ ही यातायात नगर में बेहतर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।भूमिपूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, पार्षद मनोज सिंह यादव, एमएल अरोरा सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।