नोट कर लें ट्रेन शेड्यूल
– रेलवे के मुताबिक ट्रेन 01705/01706 जबलपुर-हरिद्वार के मध्य स्पेशल ट्रेन को 16 अप्रेल से 25 जून तक 11-11 दिन चलाया जाएगा। यह जबलपुर के अलावा कटनी स्टेशन पर रुकेगी। -रेलवे के अनुसार, ट्रेन 01705 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 5.50 बजे पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 7.50 बजे ग्वालियर पहुंचकर शाम 5 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं हरिद्वार से यह ट्रेन 17 अप्रैल से चलेगी।
-ट्रेन संख्या 01706 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार से 26 जून तक चलाई जाएगी। हरिद्वार स्टेशन से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 13.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, अलीगढ़, खुर्जा, हापुर, मेरठ, रुडक़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 12 गांवों का सर्वे पूरा, अब बनेगा नेशनल हाइवे इंडिया पश्चिमी रिंग रोड, NH-52 से जुड़ेगा, काम शुरू ये भी पढ़ें: खून से सना शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी