शहर में लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे ही शहर में डॉग बाइट के मामले बढ़ने लगे हैं। इसका अंदाजा बीते 24 घंटे में सामने आए मामलों को देख कर लगाया जा सकता है। दरअसल, जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 190 मरीज पहुंचे, तो जयारोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 127 और हजीरा अस्पताल में 122 मरीज आए। यानी 439 मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाए गए।
यह भी पढ़ें- एमपी में भीषण हादसा, कार और बाइक की टक्कर से लगी भीषण आग, दोनों गाड़ियां खाक, 1 की मौत 2 गंभीर घर से निकलने से घबरा रहे बच्चे और बुजुर्ग
शहर में लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़ रहे हैं। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो शहर से तीन मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें स्ट्रीट डॉग्स ने किसी बच्चे का गाल नौंच लिया, तो किसी के हाथ का मांस खींचकर ले गए। इन मामलों को लेकर अब बच्चे हो या बुजुर्ग घर से बाहर निकलने तक से घबरा रहे हैं।