पिता ASI, बेटा बना IPS ऑफिसर
ग्वालियर एसपी ऑफिस में पदस्थ एमपी पुलिस के एएसआई नरेश रघुवंशी के बेटे आशीष रघुवंशी ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर ऑल इंडिया में 202वीं रैंक हासिल की है। UPSC क्लियर कर आशीष IPS ऑफिसर बन गए हैं। आशीष के पिता नरेश रघुवंशी अशोकनगर जिले के डंगोरा गांव के रहने वाले हैं जिनका सीना बेटे की इस कामयाबी से गर्व से चौड़ा हो गया है। पिता नरेश रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने सिपाही के पद पर पुलिस विभाग ज्वाइन किया था। आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, क्योंकि वह आईपीएस अधिकारी बन गया है। सोशल मीडिया से बनाई दूरी
महज 23 साल की उम्र में पहली ही बार में UPSC क्लियर कर 202वीं रैंक हासिल करने वाले आशीष रघुवंशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया और उसके बाद ही यूीएससी की तैयारी में जुट गए। आशीष ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर रील, इंस्टा, फेसबुक से पूरी दूरी बनाई और रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की। रोजना की कड़ी मेहनत का परिणाम आज सभी के सामने है और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का कठिन एग्जाम पास किया है।