scriptएक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! उपयंत्री और पंचायत सचिव को किया निलंबित | mp news Collector came into action mode Sub-engineer and panchayat secretary suspended | Patrika News
सिंगरौली

एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! उपयंत्री और पंचायत सचिव को किया निलंबित

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उपयंत्री और पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।

सिंगरौलीApr 20, 2025 / 01:27 pm

Himanshu Singh

ias chandrashekhar shukla
MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें उपयंत्री और पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही सरपंच को पद से हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल, खमरिया गांव के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। जिस पर कोई एक्शन न लेने पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने उपयंत्री विवेक चौरासिया और जिला पंचायत सचिव हीरालाल कोल को निलंबित कर दिया। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब देवी शुक्ला को पद से हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।
इधर, कलेक्टर के निर्देश के बाद पीएचई विभाग की टीम गांव पहुंचकर हैंडपंप को करीब 11 बजे रात के आसपास ठीक किया। पहले यहां के लोगों के पानी लेने के लिए 2-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।

Hindi News / Singrauli / एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! उपयंत्री और पंचायत सचिव को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो