ये भी पढें – 8 फरवरी को आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कैसा होगा मौसम वॉच शोरूम शॉपकीपर सीमा खंडेलवाल ने बताया कि 1 फरवरी से ही सेल हो चुकी है। सभी प्रोडक्ट पर वैलेंटाइन वीक के ऑफर्स भी कंपनियां दे रही हें। वॉच की काफी सेल होती है। 14 फरवरी को ऑफर खत्म होंगे। कम रेंज की वॉचेज की काफी डिमांड है।
ये भी पढें – पहली बार सोना इतना महंगा, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव किस दिन मनेगा कौन सा डे
● 07 फरवरी : रोज डे(Rose Day)
● 08 फरवरी : प्रपोज डे(Propose Day)
● 09 फरवरी : चॉकलेट डे (Chocolate Day)
● 10 फरवरी : टेडी डे (Teddy Day)
● 11 फरवरी : प्रॉमिस डे (Promise Day)
● 12 फरवरी : हग डे (Hug Day)
● 13 फरवरी : किस डे(Kiss Day)
● 14 फरवरी : वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
स्पेशल मैन्यू के होटल में रहेगा डेकोरेशन
ये भी पढें – एमपी में दारू की दुकान बंद कर खुलेंगी दूध की दुकानें वैलेंटाइन वीक को लेकर शहर के होटल और रेस्टोरेंट ने भी खास तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। कुछ ने वैलेंटाइन थीम पर होटल को डेकोरेट करना शुरू कर दिया है तो कुछ खास मैन्यू भी डिजाइन कर रहे हैं। इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट के मैनेजर अमित पांडे ने बताया कि कपल का वेलकम वैलेंटाइन डे के हिसाब से ही करने की तैयारी है।
गिफ्ट गैलरी से लेकर रेस्टॉरेंट्स तक ऑफर
ये भी पढें – लोकायुक्त के बाद अब ED करेगी पूछताछ, खुलेगा 52 किलो सोने का राज? ग्रीटिंग, गिफ्ट्स गैलरीज लव वीक के अनुसार भरी जा चुकी हैं। यहां अधिकतर आइटम्स वेलेंटाइन वीक को ध्यान में रखकर डिस्प्ले किए जा रहे हैं। वहीं ऑनलाइन ऑर्डर कर स्पेशल वन्स के लिए गिफ्ट व अन्य आइटम मंगाए जाएंगे। इनके अलावा वैलेंटाइन वीक को लेकर कई रेस्टोरेंट्स, कॉफी शॉप्स स्पेशल ऑफर भी निकालने की तैयारी में है।