कहां कितना हुआ मतदान
दिल्ली की सदर बाजार विधानसभा सीट पर 44.20 प्रतिशत, बल्लीमारान में 54.67 प्रतिशत, बुराड़ी में 46.25 प्रतिशत, चांदनी चौक में 39.64 प्रतिशत, करोल बाग में 39.05 प्रतिशत, मटिया महल में 47.10 प्रतिशत, तिमारपुर में 41.53 प्रतिशत, बदरपुर में 44.79 प्रतिशत और जंगपुरा में 44.07 प्रतिशत मतदान हुआ। बीजेपी ने किया प्रदर्शन
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदान को लेकर
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में सराय काले खां में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोपों को खारिज कर दिया। पोस्ट में लिखा कि सराय काले खां में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोपों की तुरंत जांच की गई। पुलिस ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट/एफएसटी के साथ मिलकर पूरी तरह से जांच सुनिश्चित की। दावों को पुख्ता करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। शांति और व्यवस्था के लिए पुलिस की प्रभावी मौजूदगी बनी हुई है।
‘संजय सिंह का बयान राजनीतिक है’
आप सांसद संजय सिंह के बयान पर एनडीएमसी सदस्य अनिल वाल्मीकि ने कहा संजय सिंह का बयान पूरी तरह से राजनीतिक है क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी पार्टी दिल्ली में हार रही है। उन्होंने कहा पीएम मोदी और बीजेपी वाल्मीकि समुदाय का इतना सम्मान करते हैं कि वे इससे घबरा गए हैं। सभी 70 सीटों पर वाल्मीकि और दलित समुदाय बीजेपी को वोट दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपना निर्वाचन क्षेत्र हार रहे हैं। 8 फरवरी को घोषित होंगे परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस का इस चुनाव में खाता नहीं खुला था। लेकिन इस बार दिल्ली में कांग्रेस, आप और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला है।