scriptलग्जरी होटल में मिलने पहुंचा तो पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड, अय्याश पती बेनकाब | Wife becomes Instagram girlfriend to catch husband cheating in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

लग्जरी होटल में मिलने पहुंचा तो पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड, अय्याश पती बेनकाब

MP News: शादी के एक साल बाद भी पति लगातार घंटों मोबाइल पर व्यस्त होकर घर से बाहर जाकर बातें करता था। यह बात पत्नी को हजम नहीं होती थी…जानिए पूरा मामला।

ग्वालियरMay 18, 2025 / 11:10 am

Avantika Pandey

Wife becomes Instagram girlfriend to catch husband

लग्जरी होटल में मिलने पहुंचा तो पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड

MP News: शादी के एक साल बाद भी पति लगातार घंटों मोबाइल पर व्यस्त होकर घर से बाहर जाकर बातें करता था। यह बात पत्नी को हजम नहीं होती थी। जब भी पत्नी पति से इस बात को लेकर पूछताछ करती तो वह इधर- उधर की बातें करके टाल जाता। इसके बाद पत्नी ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट के जरिए दोस्ती कर पति को एक लग्जरी होटल में मिलने बुलाया और उसे रंग हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उनके दांपत्य जीवन में दरार आ गई।
ये भी पढ़े – पेट दर्द से परेशान थी महिला… गर्भाशय से निकले हड्डी के 20 टुकड़े, डॉक्टर हैरान

पति को माफ करने तैयार नहीं पत्नी

माधौगंज थाना क्षेत्र के यह दंपती(Wife becomes Instagram girlfriend) का मामला लगभग तीन महीने से चल रहा है। पति और पत्नी की थाने में काउंसलिंग की जा रही है। पति हमेशा अपनी ही सारी गलती मान रहा है। लेकिन पत्नी अभी पति की गुस्ताखियों को माफ करने तैयार नहीं है।

परिवार में बात आई सामने

इस मामले के बाद यह पूरा मामला परिवार के सदस्यों को पता चल गया है। जब यह घटना हुई, उसके काफी समय तक मामला गुप्त रहा। लेकिन धीरे-धीरे परिवार की खुशियां कम होने लगी तो सभी सदस्यों को इसकी जानकारी मिल गई। अब परिवार के सदस्य एक दूसरे से इस मामले में बात तक नहीं कर पा रहे है।

काउंसलिंग में आ रहे

इस मामले के बाद लगातार दो से तीन काउंसलिंग हो चुकी है। हर बार पति अपनी गलती तो मान रहा है, लेकिन पत्नी उसे माफ करने को तैयार नहीं है।– रश्मि भदौरिया, प्रभारी महिला थाना

Hindi News / Gwalior / लग्जरी होटल में मिलने पहुंचा तो पत्नी ही निकली इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड, अय्याश पती बेनकाब

ट्रेंडिंग वीडियो