हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद को लेकर 58 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अभी तक 56 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। इसमें करीब 39 लाख क्विंटल की खरीद हो गई है। खरीद के उपरांत छह लाख 37 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव बाकी है। जबकि कुल आवक की तुलना में अभी तक 16 लाख क्विंटल गेहूं बिकने से शेष पड़ा है। सइ तरह काफी मात्रा में अभी गेहूं खरीद का कार्य शेष है। कृषि विपणन विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक डीएल कालवा के अनुसार दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। ऐसे में किसान फसल लेकर मंडी में नहीं आए। मंडी में आई फसल के बिकने के बाद जगह बनने के उपरांत ही किसान फसल लेकर आएं।