पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक के मुताबिक, दुष्कर्म के दोषी इब्राहिम के खिलाफ बड़ी बहन ने साल 2021 में पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने जांच की और मामला कोर्ट तक पहुंचा।
राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी… पीड़ित को JCB से उलटा लटकाकर पीटा, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
पीड़िता के मुताबिक, दोषी इब्राहिम का उसके घर आना-जाना था। उसी दरमियान बातचीत और दोस्ती बढ़ाकर दोषी ने दोनों बहनों से दुष्कर्म किया। तंग आकर बड़ी बहन ने पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
राजस्थान के इस अपराधी को पकड़ने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट, अपराध का कनेक्शन दुबई से जुड़ा
बता दें कि मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इब्राहिम को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बताया जा रहा है कि इब्राहिम उनके घर मेहमान बनकर जाता था और मजे से रहता था। मौका पाकर दरिंदे ने दोनों बहनों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।