छेहरटा क्षेत्र का है मामला
बता दें कि पूरा मामला अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र का है। दरअसल, जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के अकाली दल के पार्षद को बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल पार्षद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाइक पर आए थे बदमाश
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए थे। एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट की और दूसरे ने पार्षद पर गोली चलाई। बताया जा रहा है कि पार्षद हरजिंदर सिंह एक परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जंडियाला से अमृतसर आए थे।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में आसपास के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आ रहे हैं, हालांकि उनके चेहरे ढके हुए हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम भी बताएं हैं। राजनीतिक माहौल हुआ गर्म
अकाली दल के पार्षद की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्षद को कुछ समय पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कुछ दिन पहले उनके घर पर भी गोलियां चलाई गई थी। पार्षद ने इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएम भगवंत मान और डीजीपी बताएं इस हत्या का जिम्मेदार कौन हैं?