scriptहनुमानगढ़ की बेटी का राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में हुआ चयन, 2 खिलाड़ियों ने फुटबाल में मारी बाजी | Hanumangarh Kanchan got selected for national hockey tournament 2 players won in football | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ की बेटी का राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में हुआ चयन, 2 खिलाड़ियों ने फुटबाल में मारी बाजी

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ी अब देश स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। छोटे से गांव में जन्मी कंचन का राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में चयन हुआ है। वहीं दो और खिलाड़ियों ने फुटबाल में बाजी मारी है।

हनुमानगढ़Jul 04, 2025 / 05:22 pm

Kamal Mishra

Hanumangarh Players

हनुमानगढ़ के खिलाड़ी (फोटो-पत्रिका)

हनुमानगढ़। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में अजमेर में आयोजित सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में जेपी फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। वहीं नोहर की रहने वाली कंचन का चयन राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में हुआ है।

संबंधित खबरें

फुटबॉल अकादमी के कोच जेपी सहारण व राजकुमार ने बताया कि जिला फुटबॉल टीम में अकादमी के दो खिलाड़ी सौम्या शेखावत और शिवम पूनियां का चयन हुआ है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अजमेर के साथ हुआ। जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत हासिल करवाई।

कंचन का राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में चयन

नोहर के राउमावि न्योलखी की कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा कंचन पुत्री आदराम भांभू का राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। गांव की यह पहली बालिका खिलाड़ी है जो नेशनल टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान की टीम में खेलेगी।

रांची में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

उक्त 15वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता रांची झारखंड में होगी। पीटीआई सीताराम लालर, प्रधानाचार्य अनिल पंचारिया व स्टाफ सदस्यों सहित ग्रामीणों ने बालिका को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ की बेटी का राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में हुआ चयन, 2 खिलाड़ियों ने फुटबाल में मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो