राजस्थान के 2000 गावों में ‘अटल ज्ञान केंद्र’ की तैयारी, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा, हर केंद्र पर एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी
Atal Gyan Kendra: पहले चरण में प्रदेश के करीब दो हजार ग्राम पंचायतों का चयन कर इनमें अटल ज्ञान केंद्रों का संचालन किया जाएगा। सभी जिलों में जिला परिषद कार्यालय स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों में केंद्र संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हनुमानगढ़। प्रदेश के विकास में युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो सके, इसके लिए सरकार 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में ‘अटल ज्ञान केंद्र’ का संचालन करने जा रही है। जल्द ही सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन केंद्रों पर ज्ञान के साथ-साथ युवाओं को अब रोजगार परक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
पढ़े-लिखे युवा परिवार चलाने के लिए कैसे रोटी-पानी का जुगाड़ करें, इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इन केंद्रों पर आधुनिक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसमें ई-पुस्तकों के साथ विभिन्न भाषाओं के पत्र-पत्रिकाओं और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अटल ज्ञान केंद्रों का संचालन शुरू होने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इस केंद्र का समुचित लाभ मिल सकेगा।
अटल ज्ञान केंद्रों में मिलेंगी ये सुविधाएं
वर्तमान में गांव के युवाओं को परीक्षा की तैयारी व रोजगार संबंधी प्रशिक्षण के लिए शहरों में आना पड़ रहा है। संबंधित गांवों में ही अटल ज्ञान केंद्र का संचालन करने से युवाओं को अपने गांव में ही लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर व स्किल डेवलपमेंट की सुविधा मिल जाएगी।
जिला परिषद स्तर पर ग्रामों का चयन
पहले चरण में प्रदेश के करीब दो हजार ग्राम पंचायतों का चयन कर इनमें अटल ज्ञान केंद्रों का संचालन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी जिलों में जिला परिषद कार्यालय स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों में केंद्र संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हर केंद्र पर प्रशिक्षण देने तथा केंद्रों का संचालन करने के लिए एक-एक प्रेरक की नियुक्ति भी की जाएगी।
अटल ज्ञान केंद्र के लिए बिल्डिंग का भी मिलेगा पैसा
जिन ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे, उनमें सरकार ने गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र के ऊपर खाली भवन का चयन करने की बात कही है। जहां राजीव गांधी सेवा केंद्र के ऊपर खाली भवन उपलब्ध नहीं होंगे, वहां पर नया भवन तैयार किया जाएगा। भवन के लिए 8 लाख रुपए का बजट मिलेगा। जबकि तीन से चार लाख के बीच फर्नीचर, कप्यूटर सेट, पुस्तकों की खरीद आदि के लिए देय होगा।
इन केंद्रों के निर्माण और संचालन को लेकर प्रत्येक जिले में तैयारी की जा रही है। सरकार की तैयारी है कि अगले साल मार्च महीने तक इन केंद्रों का संचालन शुरू हो जाए। केंद्रों का निर्माण और संचालन प्रक्रिया पूरी तरह से जिलास्तर पर तय होगी।
प्रदेश में खुलने वाले अटल ज्ञान केंद्रों पर एक नजर
● प्रदेश में पहले चरण में 2000 ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोलने का बजट स्वीकृत। ● अटल ज्ञान केंद्र का भवन बनाने के लिए मिलेंगे 8 लाख रुपए।
● पहले चरण में प्रदेश की 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में केंद्र खोलने की तैयारी। ● ई लाइब्रेरी, फर्नीचर, कपयूटर सेट आदि के लिए हर केंद्र को मिलेंगे 4 लाख रुपए।
अटल ज्ञान केंद्रों पर मिलेगा रोजगार परक ज्ञान
अटल ज्ञान केंद्रों का संचालन करने की तैयारी जिला परिषद स्तर पर शुरू कर दी गई है। चयनित ग्राम पंचायतों में मार्च तक इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन केंद्रों पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित माहौल मिल सकेगा। यहां रोजगार परक ज्ञान भी युवाओं को मिलेगा। -ओपी बिश्नोई, सीईओ, जिला परिषद हनुमानगढ़।
Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान के 2000 गावों में ‘अटल ज्ञान केंद्र’ की तैयारी, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा, हर केंद्र पर एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी