scriptदून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा बोल्ट और पत्थर, हादसा टला | Bolts and stones kept on track of Doon Express accident averted | Patrika News
हरदोई

दून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा बोल्ट और पत्थर, हादसा टला

Doon Express: हरदोई में दो किशोरों ने रील बनाने के चक्कर ट्रेन के ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर रख दिया। दोनों किशोरों को आरपीएफ को सौंप दिया गया है।

हरदोईMar 02, 2025 / 09:14 am

Sanjana Singh

दून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा बोल्ट और पत्थर, हादसा टला

दून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा बोल्ट और पत्थर, हादसा टला

Doon Express: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो किशोरों ने रील बनाने के चक्कर में सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल दी। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ-बरेली लाइन पर दोनों किशोरों ने पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे बोल्ट-पत्थर रख दिया।
दून एक्सप्रेस बोल्ट-पत्थर के ऊपर से गुजर गई तो दोनों किशोर चपटे हुए बोल्ट की फोटो खींचकर रील बनाने लगे। इसी बीच चालक ने आगे जाकर ट्रेन रोक दी। दोनों किशोरों को गार्ड ने मौके से पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया। सूचना पर आरपीएफ, कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। 

मौके से जुटाए फिंगर प्रिंट

इसके साथ ही, मौके से फील्ड यूनिट टीम ने फिंगर प्रिंट जुटाए। ट्रैक-पहिये में हल्के स्क्रेच मिले हैं। ट्रेन करीब आधा घंटे खड़ी रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि देर रात हरदोई स्टेशन मास्टर नरेश कुमार की तहरीर पर दोनों किशोरों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

होली पर रेलवे ने कर दिया घर जाने का इंतजाम, चलाई जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें

आरोपियों से हो रही पूछताछ

Ht की रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने भी किसी साजिश से इनकार करते हुए इसे किशोरों की शरारत बताई है। कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि एक किशोर सांडी थाने के गांव सहोरा और दूसरा बिलग्राम कोतवाली के कन्हारी गांव का रहने वाला है। एक दिन पहले दोनों गांव अब्दुलपुरवा में रिश्तेदारी में आए थे। रील बनाने के लिए ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर का छोटा टुकड़ा रख दिया था।

Hindi News / Hardoi / दून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा बोल्ट और पत्थर, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो