scriptRain Alert: यूपी के 5 जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश, अगले 48 घंटे रहेंगे अहम | Rain Alert: Hailstorm Hits 5 Districts in UP, IMD Predicts More Rain Soon | Patrika News
हरदोई

Rain Alert: यूपी के 5 जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश, अगले 48 घंटे रहेंगे अहम

Heavy Rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली, जिससे तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई। पांच जिलों में भारी ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जानिए कब होगी अगली बारिश और कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

हरदोईMar 17, 2025 / 11:58 pm

Ritesh Singh

5 जिलों में हुई ओलावृष्टि, किसानों को हुआ भारी नुकसान

5 जिलों में हुई ओलावृष्टि, किसानों को हुआ भारी नुकसान

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अचानक बदले मौसम के कारण राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच और हरदोई जिलों में भारी ओलावृष्टि दर्ज की गई है। इस अप्रत्याशित बदलाव से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों के लिए यह स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है, क्योंकि गेंहू, सरसों और सब्जियों की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन ओले गिरने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहावना, जानें यूपी के जिलों का हाल 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: कब होगी बारिश

  • मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार:
  • 18-19 मार्च: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
  • 20 मार्च: पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • 21 मार्च: कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
Weather Update

तेज हवाओं और आंधी से बढ़ी परेशानी

मौसम विभाग ने बताया कि इस अचानक बदले मौसम का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जिसकी वजह से तेज हवाएं भी चल रही हैं। लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर और बहराइच में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
यह भी पढ़ें

यूपी में अगले दो-तीन दिन ठंड के बाद बढ़ेगी गर्मी, जानें क्या हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी

किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार से मुआवजे की मांग

ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। किसान संगठन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि फसलें लगभग तैयार थीं, लेकिन ओलावृष्टि ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही प्रभावित किसानों को राहत दी जाएगी।

कैसा रहेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में दिन का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। आने वाले दिनों में भी अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में तेज हवाओं और बारिश के बाद खिली धूप: उत्तर प्रदेश के जिलों का ताज़ा मौसम अपडेट 

यूपी में और कहां-कहां बारिश के आसार

Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, मेरठ और नोएडा में भी अगले दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में 21 मार्च के बाद फिर से मौसम साफ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

UP के पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

विशेष अलर्ट: अगले 48 घंटे रहेंगे अहम

मौसम विभाग ने लोगों को अगले 48 घंटों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है।

Hindi News / Hardoi / Rain Alert: यूपी के 5 जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश, अगले 48 घंटे रहेंगे अहम

ट्रेंडिंग वीडियो