script72 घंटे से धधक रहा है श्री हरि कोल्ड स्टोरेज, आग ने निगली करोड़ों की संपत्ति, दमकल गाड़ियां असहाय | Patrika News
हाथरस

72 घंटे से धधक रहा है श्री हरि कोल्ड स्टोरेज, आग ने निगली करोड़ों की संपत्ति, दमकल गाड़ियां असहाय

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में स्थित श्री हरि कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग को बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं। 72 घंटे के ज्यादा बीतने के बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है।

हाथरसApr 04, 2025 / 06:49 pm

Prateek Pandey

hathras cold storage news
इस घटना में अब तक लगभग 40-50 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। श्री हरि कोल्ड स्टोरेज में आलू के अलावा सूखे मेवे, मसाले और अन्य सामान भी संग्रहीत थे, जिससे आग और भयावह हो गई।

आग बुझाने के लिए लगातार चल रहा अभियान

हाथरस पुलिस के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज में आग लगने की पहली सूचना 1 अप्रैल की रात करीब 2 बजे मिली थी। तुरंत ही स्टोरेज के मालिकों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद से ही दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के जिलों से भी अग्निशमन दलों और अग्नि सुरक्षा विशेषज्ञों को बुलाया गया है। इसके बावजूद अब तक आग की लपटें पूरी तरह शांत नहीं हो पाई हैं। हालात को काबू में करने के लिए गोदाम की कई दीवारें तोड़नी पड़ी हैं।

अधिकारियों ने मौके पर किया निरीक्षण

गुरुवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आग बुझाने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी आर. के. वाजपेयी ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त मशीनें और दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं।

भारी नुकसान की आशंका

कोल्ड स्टोरेज के मालिकों ने बताया कि स्टोरेज में कुल पांच कक्ष हैं, जिनमें से एक कक्ष में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा सूखे मेवे, मिर्च और मसाले रखे गए थे। उन्होंने अनुमान जताया कि इस भीषण अग्निकांड के कारण करीब 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जाएगा।

Hindi News / Hathras / 72 घंटे से धधक रहा है श्री हरि कोल्ड स्टोरेज, आग ने निगली करोड़ों की संपत्ति, दमकल गाड़ियां असहाय

ट्रेंडिंग वीडियो