Diabetes Symptoms : आंखें पहले ही कर सकती है डायबिटीज और डिमेंशिया की भविष्यवाणी
Eyes can predict diabetes and dementia in advance : रेटिना की मोटाई का कम होना टाइप 2 डायबिटीज और डिमेंशिया जैसी बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है।
Retina Thickness : हाल ही में हुए एक अंतरराष्ट्रीय शोध में यह खुलासा हुआ है कि रेटिना की मोटाई का कम होना टाइप 2 डायबिटीज और डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है। यह शोध ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किया गया और इसमें 50,000 से अधिक आंखों का गहन विश्लेषण किया गया।
मेलबर्न स्थित वॉल्टर और एलाइजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (डब्ल्यूईएचआई) के वैज्ञानिकों ने इस अध्ययन के दौरान रेटिना की विस्तार से मैपिंग की। उन्होंने पाया कि रेटिना का पतला होना केवल डायबिटीज और डिमेंशिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मल्टीपल स्क्लेरोसिस (एमएस) जैसी बीमारियों से भी जुड़ा हो सकता है।
रेटिना क्यों है महत्वपूर्ण?
रेटिना हमारी आंख के पीछे स्थित एक प्रकाश-संवेदनशील परत होती है, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का हिस्सा है। चूंकि डिमेंशिया, डायबिटीज और एमएस जैसी बीमारियां इस तंत्र की कमजोरी से जुड़ी होती हैं, इसलिए वैज्ञानिकों ने इसे एक महत्वपूर्ण संकेतक माना है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के दौरान अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से 50,000 से अधिक रेटिना नक्शे तैयार किए और प्रत्येक नक्शे में 29,000 से अधिक बिंदुओं का विश्लेषण किया।
शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने 294 ऐसे जीन की पहचान की, जो रेटिना की मोटाई को प्रभावित करते हैं और इन बीमारियों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। यह खोज भविष्य में बीमारियों की रोकथाम और उनके प्रारंभिक निदान में मदद कर सकती है।
आंखों की नियमित जांच है जरूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि आंखों की नियमित जांच से इन बीमारियों का जल्द पता लगाया जा सकता है। रेटिना इमेजिंग तकनीक का उपयोग करके डॉक्टर शुरुआती चरण में ही इन समस्याओं को पहचान सकते हैं और उचित उपचार शुरू कर सकते हैं।
इस शोध से यह स्पष्ट होता है कि आंखों की देखभाल केवल दृष्टि से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह हमारे पूरे शरीर की सेहत का दर्पण भी है। रेटिना की स्थिति पर ध्यान देकर हम गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगा सकते हैं और उनकी रोकथाम कर सकते हैं।
Diabetes मरीज बेफिक्र खा सकते हैं ये फल, नहीं बढ़ेगा blood sugar
IANS
Hindi News / Health / Diabetes Symptoms : आंखें पहले ही कर सकती है डायबिटीज और डिमेंशिया की भविष्यवाणी