Fatty Liver: फैटी लिवर की समस्या युवाओं में बढ़ रही है (प्रतीकात्मक फोटो)
Fatty Liver In India: भारत में फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ती दिख रही है। लिवर को लेकर की गई नई स्टडी में इसको लेकर ये बातें सामने आई हैं। The Journal of Clinical and Experimental Hepatology के अनुसार, भारत के 38 प्रतिशत व्यस्क फैटी लिवर की चपेट में हैं। फैटी लिवर की ये समस्या शहरों में अधिक है। साथ ही ग्रामीण इलाकों के युवाओं की तुलना में शहरी युवाओं के लिए ये एक प्रकार से खतरे की घंटी भी है। क्योंकि, शहरी यूथ में ये अधिक देखने को मिल रहा है।
भारत के युवाओं में बढ़ता फैटी लिवर (Fatty Livers In Indian Adults)
The Journal of Clinical and Experimental Hepatology की रिपोर्ट के अनुसार, शहरी युवाओं में फैटी लिवर सबसे अधिक है। साथ ही आंकड़ों के आधार पर ये बताया गया है कि भारत के 38% व्यस्क को फैटी लिवर से परेशान हैं।
चंडीगढ़ में आधे से अधिक युवाओं को फैटी लिवर
इस स्टडी में चंडीगढ़ को लेकर बताया गया है कि यहां 53.5% युवाओं को फैटी लिवर है। इस हिसाब से ये आंकड़ा चौंकाने वाला है। साथ ही यहां के युवाओं को फैटी लिवर को लेकर जागरूक होने की जरूरत है।
शराब नहीं पीने वालों को भी फैटी लिवर
हालांकि, ये कहा जाता है कि शराब के कारण फैटी लिवर की समस्या अधिक होती है। मगर, इस स्टडी में ये बताया गया है कि शराब नहीं पीने वालों में भी फैटी लिवर की समस्या दिख रही है। ‘NAFLD: Nonalcoholic fatty liver disease’ इस कंडीशन के बारे में स्टडी में जिक्र है। इसका मतलब है कि वैसे लोग जो शराब का सेवन अधिक नहीं करने पर भी उनके लिवर में फैट पाए गए।
VIDEO: Fatty Liver होगा दूर,करें ये 3 आसान घरेलू उपाय
फैटी लिवर का कारण
फैटी लिवर का कारण शराब पीना है। मगर, इसके अलावा अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल नहीं फॉलो करते हैं तो इस तरह की समस्या हो सकती है। जैसे- हेल्दी नहीं खाना, जंक फूड अधिक खाना, रेगुलर एक्सरसाइज नहीं करना आदि। साथ ही अगर आपको फैटी लिवर के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।