UoH अध्ययन के चौंकाने वाले आंकड़े
हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के वैज्ञानिक कल्याणकर महादेव और सी.टी. अनीता, साथ ही शोधकर्ता भरम भार्गव और नंदिता प्रमोद, ने एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (AIG) के वरिष्ठ हेपेटोलॉजिस्ट पी.एन. राव और उनकी टीम के साथ मिलकर यह शोध किया। जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच हैदराबाद में 345 आईटी कर्मचारियों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि 84% आईटी कर्मचारी MAFLD से ग्रसित हैं।Fatty liver : एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या
फैटी लिवर (Fatty liver) तब होता है जब लिवर में 5% से अधिक वसा जमा हो जाती है। यह स्थिति आगे चलकर सिरोसिस, लिवर कैंसर और लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत तक बढ़ सकती है। अध्ययन के अनुसार, 71% आईटी कर्मचारी मोटापे से ग्रसित हैं और 34% में मेटाबोलिक सिंड्रोम पाया गया, जो डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे को बढ़ाने वाला एक प्रमुख कारक है।Fatty liver : क्या हैं मुख्य कारण?
– लंबे समय तक बैठकर काम करना – तनाव और नींद की कमीFatty liver : कैसे बचा जा सकता है?
– नियमित स्वास्थ्य जांच और लिवर स्क्रीनिंग– नियमित व्यायाम और शारीरिक सक्रियता
– संतुलित आहार और कम चीनी वाले पेय पदार्थों का सेवन
– तनाव प्रबंधन और पर्याप्त नींद
– कार्य और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना