scriptUric Acid Treatment: यूरिक एसिड से चाहते हैं राहत तो सुबह उठते ही कर लें ये 5 आसान काम, मिलेगा जोड़ों के दर्द से आराम | Uric Acid Treatment How to Reduce Uric Acid Naturally at Home follow these 5 morning habits | Patrika News
स्वास्थ्य

Uric Acid Treatment: यूरिक एसिड से चाहते हैं राहत तो सुबह उठते ही कर लें ये 5 आसान काम, मिलेगा जोड़ों के दर्द से आराम

Uric Acid Treatment: अगर आप रोज सुबह इन 5 आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो यूरिक एसिड की समस्या से राहत मिल सकती है। ये आदतें न सिर्फ यूरिक एसिड को कंट्रोल करती हैं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी लाभ पंहुचा सकती हैं।

भारतApr 05, 2025 / 12:17 pm

Nisha Bharti

Uric Acid Treatment

Uric Acid Treatment

Uric Acid Treatment: अगर आपको जोड़ों में दर्द, सूजन या चलने में दिक्कत हो रही है तो हो सकता है कि आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया हो। जब शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) ज्यादा बनने लगता है और वह बाहर नहीं निकल पाता तो यह जोड़ों में जमा होकर तकलीफ देने लगता है। खासकर घुटनों, टखनों और उंगलियों में दर्द होना इसकी आम निशानी है। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
अगर आप हर दिन सुबह कुछ अच्छी आदतें अपनाएंगे तो यूरिक एसिड को कम करना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं सुबह उठते ही किए जाने वाले 5 असरदार कामों के बारे में जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। (how to reduce uric acid pain at home)

1. हरी घास पर नंगे पांव चलें

Walking Barefoot On Grass Benefits
Walking Barefoot On Grass Benefits
    सुबह-सुबह हरी घास पर नंगे पैर चलना शरीर के लिए एक तरह की थेरेपी है। इससे शरीर में नेचुरल एनर्जी मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जब पैर की नसों पर दबाव पड़ता है तो किडनी की कार्यक्षमता भी सुधरती है, जो यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करती है।
    यह भी पढ़ें: Uric Acid Symptoms: यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 4 लक्षण, जानें कारण और बचाव

    2. सुबह उठते ही गुनगुना पानी पिएं

      सुबह उठते ही एक या दो गिलास गुनगुना पानी पीना शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे आसान तरीका है। पानी पीने से यूरिक एसिड यूरिन के रास्ते बाहर निकलने लगता है। कोशिश करें कि दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

      3. खाली पेट नींबू वाला पानी पिएं

        नींबू में विटामिन C होता है जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पी लें। अगर चाहें तो थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं। इसे खाली पेट पीना ज्यादा फायदेमंद होता है।
        यह भी पढ़ें: Uric Acid Increase Food: यूरिक एसिड को बढ़ा देती हैं ये 4 चीजें, जान लें इनका नाम

        4. एक्सरसाइज जरूर करें

          एक्सरसाइज हर रोग से राहत दिलाने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका होता हैं। सुबह 30 मिनट की हल्की एक्सरसाइज जैसे वॉकिंग, योग या स्ट्रेचिंग शरीर को एक्टिव रखती है और मेटाबॉलिज्म सुधारती है। इससे शरीर में यूरिक एसिड जमा नहीं हो पाता। नियमित व्यायाम करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है, जो इस समस्या से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

          5. हेल्दी डाइट से दिन की शुरुआत करें

          Healthy Diet
          Healthy Diet
            सुबह का नाश्ता प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स से भरपूर होना चाहिए। हाई-पुरिन फूड जैसे रेड मीट, दालें और समुद्री चीजों से दूरी बनाएं रखें। इनके बजाय आप अपने डाइट में ओट्स, फल, सब्जियां और लो-फैट दूध जैसे ऑप्शन चुनें। यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

            Hindi News / Health / Uric Acid Treatment: यूरिक एसिड से चाहते हैं राहत तो सुबह उठते ही कर लें ये 5 आसान काम, मिलेगा जोड़ों के दर्द से आराम

            ट्रेंडिंग वीडियो