इस फिल्म में दर्शकों को फिर से पैंडोरा की जादुई दुनिया में लौटने का मौका मिलेगा। इस बार फिल्म में एक नया विलेन ‘वरांग’ नजर आएगा, जिसे अभिनेत्री ऊना चैपलिन ने निभाया है। ऊना एक स्पेनिश-स्विस-ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं और फिल्म में वह ‘मंगक्वान’ नाम के कबीले की लीडर बनी हैं। उनका किरदार फिल्म की कहानी में नई मुश्किलें और रोमांच लेकर आएगा।
वरांग का फर्स्ट लुक OUT
फिल्म के मेकर्स ने वरांग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में ऊना चैपलिन के किरदार का चेहरा आधा दिख रहा है। बैकग्राउंड में चिंगारी नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ‘अवतार: फायर एंड एश में वरांग से मिलिए। आप भी उन लोगों में शामिल हो जाइए जो इस वीकेंड पर ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ ‘अवतार 3’ का ट्रेलर भी देख सकते हैं।
इस पोस्ट ने दर्शकों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है। फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आइकॉनिक अवतार वरांग, उसकी आंखों में बदले की आग है।”
वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “अवतार का यूनिवर्स मजेदार होता जा रहा है।”
अन्य फैन ने लिखा, “किंग का स्वागत करो।”
फिल्म की कहानी जहां से खत्म वहीं से शुरू
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ खत्म हुई थी। इस बार सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने ही लोगों के बीच की परेशानियों से जूझते हुए दिखाई देंगे। पहली दो फिल्मों ‘अवतार’ और ‘द वे ऑफ वाटर’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी। अब सभी की नजरें इस नई फिल्म पर हैं कि क्या यह भी पहले जैसी बड़ी सफलता दोहरा पाएगी।
इस तीसरे पार्ट में फिर से सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोर्नी वीवर जैसे मशहूर सितारे दमदार वापसी करते नजर आएंगे।