scriptCannes 2025: लापता लेडीज की नितांशी गोयल का कांस में छाया जादू, चोटी में लगाई इन दिग्गज एक्ट्रेस की फोटो | Cannes 2025 laapataa ladies Nitanshi Goel Debut Slays In Black And Gold Gown hairstyle trend internet | Patrika News
हॉलीवुड

Cannes 2025: लापता लेडीज की नितांशी गोयल का कांस में छाया जादू, चोटी में लगाई इन दिग्गज एक्ट्रेस की फोटो

Cannes Film Festival 2025: फिल्म लापता लेडीज की फूल ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं से ऐसा जादू चलाया कि हर कोई हैरान रह गया। लेकिन उनसे ज्यादा उनका हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

मुंबईMay 16, 2025 / 09:02 am

Priyanka Dagar

Cannes 2025 laapataa ladies Nitanshi Goel Debut

लापता लेडीज की नितांशी गोयल का कांस डेब्यू

Nitanshi Goel In Cannes 2025: एक्ट्रेस नितांशी गोयल जो फिल्म लापता लेडीज में फूल बनी थी वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस महज 17 साल की उम्र में कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गई है। उनका पहले दिन का लुक सामने आया तो इंटरनेट पर तहलका मच गया। उनकी ड्रेस से ज्यादा उनके बाल उनकी चोटी जिसपर उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला, श्रीदेवी, हेमा मालिनी, रेखा की फोटो लगाई हुई थी। जो देखने लायक बन रही थी। उनका पूरा लुक अब तेजी से वायरल हो रहा है।

निताशी गोयल का कांस डेब्यू (Nitanshi Goel In Cannes 2025)

निताशी गोयल ने कांस में अपना डेब्यू किया है। नितांशी ने कान्स के लिए खास साड़ी लहंगा पहना था। सफेद रंग के फ्लोरल वर्क और पर्ल से लदे लहंगे में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही थी, लेकिन फैशन से जुड़ी कई छोटी-बड़ी गलतियों ने उनके लुक को फीका कर डाला था। हालांकि उनकी परांदी ने उन्हें हर जगह फेमस कर दिया। उकका हेयर स्टाइल छा गया।
यह भी पढे़ं: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

Cannes Film Festival 2025

नितांशी का हेयर स्टाइल हुआ इंटरनेट पर ट्रेंड (Cannes Film Festival 2025)

बता दें, निताशी ने जो हेयर स्टाइल बनाया था। उसमें कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी लगी थी। जिसे Be Abhika ने खूबसूरती से तैयार किया था, इसमें कैस्केडिंग मोती की लड़ी नजर आई। इसमें जो सबसे खूबसूरत हिस्सा था कि उनके बालों में मोतियों की लड़ी में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैज्यंतीमाला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसी दिग्गज भारतीय अभिनेत्रियों की फोटो लगी हुई थी।

हेयर स्टाइल मे लगी दिग्गज एक्ट्रेस की फोटो

निताशी गोयल का अब बटरफ्लाई ड्रेस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए नितांशी ने बताया कि उनकी फैशन आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, और वह वास्तव में कान में आलिया भट्ट से टकराना चाहती थीं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस ड्रेस को पसंद करने के लिए उन्हें सिर्फ 10 से 15 मिनट लगे।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Cannes 2025: लापता लेडीज की नितांशी गोयल का कांस में छाया जादू, चोटी में लगाई इन दिग्गज एक्ट्रेस की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो