scriptGrammy Award 2025: रिकी केज हैं कौन? चौथी बार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ में नॉमिनेशन, ट्रॉफी का जीतना लगभग तय | Patrika News
हॉलीवुड

Grammy Award 2025: रिकी केज हैं कौन? चौथी बार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ में नॉमिनेशन, ट्रॉफी का जीतना लगभग तय

Grammy Award 2025: अल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। जिसके कारण संगीतकार रिकी केज हुए गदगद (उत्साहित) हो गए हैं।

मुंबईNov 09, 2024 / 08:44 pm

Saurabh Mall

Grammy Award 2025

Grammy Award 2025

Grammy Award 2025: ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेशन 2025 की लिस्ट रिलीज हो चुकी है। मशहूर संगीतकार रिकी केज का अल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अपने किसी एल्बम के ग्रैमी पुरस्कार के लिए चौथी बार नामांकित होने पर उन्होंने खुशी जताई है।
‘ब्रेक ऑफ डॉन’ ने इस बार रिकी को ग्रैमी में नामांकन दिलाया है, और सबसे बड़े संगीत समारोह में उनके शानदार ट्रैक-रिकॉर्ड को देखते हुए, संगीतकार का चौथी बार ट्रॉफी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है।
Ricky Kej
Ricky Kej

मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं: रिकी

अपने नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए रिकी ने कहा, “इस साल अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को नामांकन मिलने से मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एल्बम बेहद निजी है, जो संगीत में मेरे विश्वास को दर्शाता है कि यह हमारे लोगों, हम सभी के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति है। मुझे उम्मीद है कि यह हम सभी को संगीत को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर नहीं, बल्कि आराम और उपचार के स्रोत के तौर पर अनुभव करने के लिए प्रेरित करेगा।”
रिकी ने बताया कि वे आजीवन पर्यावरणविद् (Environmentalist) रहे हैं और उनका हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि प्राचीन भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि पर्यावरण की अशुद्धियों का सीधा संबंध मन की अशुद्धियों से है।

रिकी ने बताया यह एक नए युग का एल्बम है

उन्होंने कहा, “इसलिए एक प्रजाति के रूप में हमारे सामने आने वाली किसी भी समस्या को हल करने के लिए, हमें सबसे पहले अपने दिमाग को शुद्ध करना होगा। ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को मैंने इसी विश्वास के साथ बनाया था। इसलिए यह एक नए युग का एल्बम है। यह प्राचीन भारतीय रागों पर आधारित है।”
संगीतकार ने आगे बताया कि एल्बम का हर गाना एक प्राचीन भारतीय राग पर आधारित है। मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए मैंने इसे बहुत ही सावधानी से तैयार किया है। और यह भारत में निहित संगीत की प्राचीन विधा पर केंद्रित है।
बता दें कि यह एल्बम वेदम रिकॉर्ड्स के तहत जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh कैसे बने इतने बड़े सिंगर, एक ‘शो’ का करोड़ों में है चार्ज, सभी कॉन्सर्ट ‘हिट पर हिट’

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Grammy Award 2025: रिकी केज हैं कौन? चौथी बार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ में नॉमिनेशन, ट्रॉफी का जीतना लगभग तय

ट्रेंडिंग वीडियो