संबित्र पात्रा ने लगाए ये आरोप
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस और सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों में अडानी समूह के निवेश का हवाला दिया। पात्रा ने कहा इसने (अडानी समूह ने) छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्रमशः 25 हजार करोड़ रुपये और 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था, जब भूपेश बघेल और अशोक गहलोत वहां सत्ता में थे। समूह ने डीएमके शासित तमिलनाडु में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया और हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को कौशल विकास फाउंडेशन के लिए 100 करोड़ रुपये का दान दिया। बीजेपी नेता ने पूछा यदि अडानी भ्रष्ट हैं तो कांग्रेस सरकारें उनकी कंपनी से निवेश क्यों चाहती हैं?
‘यह पूरा मामला कांग्रेस से जुड़ा है’
बीजेपी नेता ने कहा अड़ानी ग्रुप को लेकर US के कोर्ट में जो मामला सामने आया है, उसमें तब की कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार, DMK+कांग्रेस शासित तमिलनाडु सरकार, YSRCP शासित आंध्र प्रदेश और BJD शासित ओड़िशा सरकार से लेन-देन का पूरा मामला है। इन चार राज्यों में ना तो हमारे मुख्यमंत्री थे, ना हमारी सरकार थी। इनमें या तो कांग्रेस की सरकार थी या कांग्रेस समर्थित सरकार थी। यह पूरा मामला कांग्रेस पार्टी, उसकी सरकार अथवा उसके सहयोगियों की सरकार से जुड़ा हुआ है।
‘शेयर मार्केट को गिराना चाहते हैं राहुल गांधी’
अदाणी से रिश्वतखोरी को लेकर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य 3 राज्यों के तत्कालीन मुखिया से पूछताछ होनी चाहिए। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि कहीं कुछ गलत हुआ है तो वह कोर्ट क्यों नहीं जाते। पात्रा ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अकेले मीडिया का काम जूडिशरी का काम कर रही है। संबित पात्रा ने कहा मां और बेटे जमानत पर बाहर हैं और ये कहते हैं कि जूडिशरी का काम भी यही कर रहे हैं। राहुल गांधी भारत के शेयर मार्केट को गिराना चाहते हैं। निवेशकों को जो करोड़ों का नुकसान हुआ है वह राहुल गांधी की वजह से हुआ है।