scriptLee Joo Sil Death: कैंसर ने ली ‘स्क्विड गेम 2’ एक्ट्रेस की जान, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम | Lee Joo Sil Death Squid Game 2 Actress Dies At 80 Battling Cancer | Patrika News
हॉलीवुड

Lee Joo Sil Death: कैंसर ने ली ‘स्क्विड गेम 2’ एक्ट्रेस की जान, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Lee Joo Sil Death: कैंसर ने एक और एक्ट्रेस की जान ले ली है। फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ की एक्ट्रेस ली जू सिल का निधन हो गया। परिवार और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम।

मुंबईFeb 03, 2025 / 10:44 am

Jaiprakash Gupta

Lee Joo Sil Death Squid Game 2 Actress Dies At 80 Battling Cancer
Lee Joo Sil Death: कैंसर ने एक और एक्ट्रेस की जान ले ली है। इस जानलेवा बीमारी के चलते फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ की एक्ट्रेस ली जू सिल का निधन हो गया। उन्होंने इस सीरीज में वाई हा जून के ह्वांग जून हो की मां पार्क माल सून की भूमिका निभाई थी। 
फैमिली और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इससे कोरियन और इंडियन दोनों फिल्म इंडस्ट्री में मातम छाया है। 

यह भी पढ़ें

फेमस फिल्ममेकर की ब्रेस्ट कैंसर ने ली जान, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस 

Lee Joo Sil Death
Lee Joo Sil Death
दिग्गज एक्ट्रेस ली जू सिल 80 साल की थीं। उन्हें पेट का कैंसर था। वो बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही उम्दा वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थीं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर भी था। मगर वो इससे पूरी तरह ठीक हो गई थीं, लेकिन पेट के कैंसर ने फिर उन्हें जकड़ लिया।

कब होगा ली जू सिल का अंतिम संस्कार 

तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कैथोलिक विश्वविद्यालय के उइजोंग बू सेंट मैरी अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। सियोल के सेवरेंस अस्पताल में उनकी शोक सभा आयोजित की जाएगी और 5 फरवरी को ली जू सिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

27 साल की एक्ट्रेस की बालकनी से गिरने से मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले ही उन्हें पेट के कैंसर का पता चला था। इसका इलाज भी जारी था। उनके यूं चले जाने से फैंस और फैमिली सभी दुखी हैं। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ली जू सिल की फिल्में 

हाल ही में ली जू सिल को नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ में देखा गया। उन्होंने नोटबुक फ्रॉम माई मदर, क्लाउन ऑफ ए सेल्समैन, द अनइन्वाइटेड होमेज, कमिटमेंट, द सिटी ऑफ वायलेंस जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था। 

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Lee Joo Sil Death: कैंसर ने ली ‘स्क्विड गेम 2’ एक्ट्रेस की जान, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो