scriptHindu New Year 2025: विक्रम संवत् 2082 कई राशि के लिए लाया है सौगात, जानें किसका भाग्योदय, धन तरक्की के योग | Hindu New Year 2025 Rashifal Vikram Samvat 2082 Horoscope aries taurus hindu nav varsh indication gifts for 9 zodiac signs | Patrika News
राशिफल

Hindu New Year 2025: विक्रम संवत् 2082 कई राशि के लिए लाया है सौगात, जानें किसका भाग्योदय, धन तरक्की के योग

Hindu New Year Rashifal 2025: हिंदू नव वर्ष 2082 की शुरुआत चैत्र नवरात्रि 2025 से हो रही है। इसका बड़ा ज्योतिषी महत्व है। अगले एक साल 12 राशियों की किस्मत का सितारा कैसा है, जानने के लिए पढ़ें हिंदू नव वर्ष राशिफल 2082 (Hindu New Year 2082)

भारतMar 29, 2025 / 06:39 pm

Pravin Pandey

Hindu New Year 2025 Rashifal Vikram Samvat 2082 Horoscope aries taurus hindu nav varsh indication gifts for 9 zodiac signs

Hindu New Year 2025 Rashifal Vikram Samvat 2082 : हिंदू नव वर्ष 2025

Hindu Nav Varsh Rashifal 2025: हिंदू नव वर्ष संवत 2082 की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, चेटि चंद से होती है। इसकी शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका नाम सिद्धार्थ संवत्सर है। इस संवत्सर में सूर्य की प्रधानता रहेगी, जिससे कुछ प्रमुख प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। राजनीतिक परिदृश्य में नवग्रहों के मंत्रिमंडल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की भूमिका में सूर्य रहेंगे। इसका प्रभाव हमारे शक्ति केंद्रों पर भी बढ़ेगा।

संबंधित खबरें


हिंदू नववर्ष के पहले दिन ग्रहों के राजा सूर्य, शुक्र, बुध, शनि और राहु मीन राशि में विराजमान होंगे। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसके बाद राहु, केतु और गुरु का गोचर होगा, इसके अलाव मंगल, सूर्य आदि ग्रहों का भी गोचर होगा तो हिंदू नव वर्ष राशिफल 2082 में पं. मनोज तिवारी से आइये जानते हैं इसका सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा।


15 दिन के भीतर दो ग्रहण

हिंदू नव वर्ष 2082 की शुरुआत से महज कुछ दिन पहले की बात करें तो 15 दिन में चंद्र ग्रहण समेत 2 सूर्य ग्रहण पड़ चुके हैं। ज्योतिष ग्रंथ बृहत्संहिता का संकेत है कि जब 15 दिन में दो ग्रहण पड़ते हैं तो वो आने वाले समय में आपदाओं और अव्यवस्थाओं को निमंत्रण देता है। इसका असर हिंदू नव वर्ष पर भी पड़ सकता है।

हिंदू नववर्ष का सभी 12 राशियों पर पर प्रभाव (Hindi Nav Varsh Rashifal)


मेष राशि (Aries Horoscope Hindu Nav Varsh)

ज्योतिषी पं. मनोज तिवारी का मानना है कि हिंदू नव वर्ष राशिफल के अनुसार सवत 2082 मेष राशि वालों के जीवन में पिता के सहयोग से आर्थिक तरक्की ला सकता है। इस साल बृहस्पति और राहु का गोचर आपके लिए कई बड़े मौके ला सकता है, लेकिन वित्तीय मामलों में उतार चढ़ाव भी आता रहेगा। यह आपके व्यक्तिगत विकास के लिए आत्ममंथन करने का समय है। हालांकि साढ़ेसाती की शुरुआत भी हो रही है हर काम सोच समझकर करना होगा वर्ना कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।


वृषभ राशि (Taurus Horoscope Hindu Nav Varsh)

हिंदू नव वर्ष राशिफल वृषभ राशि वालों के जीवन में चुनौतियां ला सकता है। लेकिन इस साल धैर्य और संघर्ष से सफलता मिल सकती है। इस साल पेशेवर पहचान और अनुकूल अनुबंध मिल सकता है। सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर-वाहन खरीदने के योग हैं। व्यक्तिगत जीवन में मनमुटाव खत्म होगा, रिश्तों में सामंजस्य भी आएगा।

मिथुन राशि (Gemini Horoscope Hindu Nav Varsh)

नवसंवत्सर 2082 राशिफल के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए नया साल चुनौतियों और संभावनाओं का मिश्रण रहेगा। आप पर शनि गोचर का काफी असर पड़ेगा। मिथुन राशि वालों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करियर में तरक्की की संभावना है, लेकिन मेहनत करनी होगी। पिता के साथ संबंधों को मजबूत करना और आत्मविश्वास बढ़ाना बाधाओं को पार करने के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Durga Saptshati Path: ये हैं दुर्गा सप्तशती पाठ अनुष्ठान के नियम, मनोकामना सिद्धि और संपूर्ण लाभ के लिए जानना जरूरी

कर्क राशि (Cancer Horoscope Hindu Nav Varsh)

हिंदू नव वर्ष 2082 के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए यह साल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। लचीलापन और आंतरिक शक्ति का विकास चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने में मदद करेगा। अच्छी बात है कि माता-पिता का हर कार्य में सहयोग मिलेगा।


सिंह राशि (Leo Hindu New Year)

हिंदू नव वर्ष 2082 राशिफल के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए इस साल करियर और व्यक्तिगत दोनों जीवन में परिवर्तन लाएगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रशासनिक काम से लाभ होगा। लेकिन कार्य संबंधी जिम्मेदारी बढ़ने से तनाव हो सकता है, लेकिन प्रेम और रिश्तों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करना संतुलन लाएगा। प्रियजनों के साथ यात्रा हो सकती है, इससे रिश्तों में मजबूती आएगी।

कन्या राशि (Virgo Hindu New Year)

नवसंवत्सर 2082 पर शनि गोचर का काफी प्रभाव पड़ेगा। आपकी राशि कन्या है तो इस साल उन्नति और वित्तीय स्थिरता आपके जीवन में आएगी। नए व्यापार अवसर मिलेंगे और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ नेटवर्किंग लाभकारी रहेगा। महत्वपूर्ण काम में पिता या पिता तुल्य व्यक्ति मार्गदर्शन लें, हर भ्रम की स्थिति में निकलने में कामयाब होंगे। रोमांटिक जीवन मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 30 March To 5 April: 4 राशियों को मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद, मिलेगी धन समृद्धि और सफलता, साप्ताहिक राशिफल में जानें भविष्य

तुला राशि (Libra Navsamvatsar Horoscope)

नवसंवत्सर राशिफल तुला राशि के अनुसार नए साल में तुला राशि के लोगों को अपने रिश्तों पर विशेष ध्यान देना होगा। दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगी, लेकिन कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी। वित्तीय दृष्टिकोण से बृहस्पति का प्रभाव समृद्धि लाएगा। नए उपक्रमों में निवेश का अच्छा समय होगा। नौकरी में पदोन्नति की संभावना भी है।

वृश्चिक राशि (Hindu New Year Horoscope Scorpio)

हिंदू नव वर्ष राशिफल के अनुसार वृश्चिक राशि वालों को इस अवधि में विदेशी संपर्क से करियर के अवसर मिल सकते हैं। इस समय वृश्चिक राशि वालों को कठिन मेहनत को पहचान मिलेगी। इस समय आपके काम से करियर में उन्नति होगी। पेशेवर नेटवर्क का विस्तार करने से दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।

धनु राशि (Sagittarius Hindu New Year 2025)

धनु राशि वालों के जीवन में हिंदू नव वर्ष में काम का बोझ बढ़ेगा। इस समय धनु राशि वालों की ढैया भी प्रभाव डालेगा। वक्री बृहस्पति कुछ मामलों में अस्थायी देरी कर सकता है। इसके अलावा शनि और राहु का प्रभाव धनु राशि के व्यवसायियों को वित्तीय लाभ देगा। निरंतर प्रयासों से वर्ष के अंत में पुरस्कार मिलेंगे। इसके अलावा धनु राशि वालों की धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।
ये भी पढ़ेंः Hindu Nav Varsh Wishes 2025: हिंदू नववर्ष मंगलमय हो! इन 20 संदेशों को भेजकर दें Hindu New Year की शुभकामनाएं


मकर राशि (Capricorn Horoscope Hindu New Year)

मकर राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष खुशियों की सौगात ला रहा है। इस समय मकर राशि वालों की साढ़ेसाती खत्म होगी। इससे करियर, कारोबार, धन समृद्धि, पारिवारिक जीवन को लेकर उन्नति होगी। हालांकि पेशेवर प्रगति के लिए अनुशासन और संकल्प आवश्यक होंगे। दोस्तों या सहयोगियों का समर्थन व्यापार विस्तार में मदद कर सकता है। इस वर्ष ऋण चुकता करने और वित्तीय स्थिरता स्थापित करने का मौका मिलेगा। वहीं अध्ययन अध्यापन के कार्यक्षेत्र में रुचि बढ़ेगी।

कुंभ राशि (Aquarius Hindu New year)

कुंभ राशि वालों के लिए भी हिंदू नव वर्ष महत्वपूर्ण है। कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का उतरता चरण शुरू हो रहा है। इस समय कुंभ राशि वालों को कई लाभ हो सकते हैं तो शनि देव इम्तिहान भी लेंगे। इस समय व्यक्तिगत विकास और आत्म-देखभाल को प्राथमिकता देना होगा। मानसिक और भावनात्मक भलाई को सुधारने वाली गतिविधियों में भाग लेना लाभ देगा। अब मजबूत नींव रखने और मेहनत करने से भविष्य में दीर्घकालिक सफलता का पथ प्रसस्त होगा।
ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2025: 3 शुभ योग में शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, 8 दिन में शुभ योगों की भरमार, पढ़ें कलश स्थापना मुहूर्त समेत दूसरी नवरात्रि का पूरा कैलेंडर

मीन राशि (Pisces Rashifal Hindu New Year)

हिंदू नव वर्ष 2082 राशिफल के अनुसार साल की शुरुआत में सूर्य और चंद्रमा के मीन राशि में होने से मीन राशि वालों में अंतर्ज्ञान और रचनात्मकता में वृद्धि हो सकती है। इन गुणों को अपनाने से व्यक्तिगत संतोष मिलेगा और विकास के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। इस साल मीन राशि वालों को विदेश यात्रा के भी मौके मिल सकते हैं।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Hindu New Year 2025: विक्रम संवत् 2082 कई राशि के लिए लाया है सौगात, जानें किसका भाग्योदय, धन तरक्की के योग

ट्रेंडिंग वीडियो