मेष मासिक राशिफल जुलाई 2025 (Monthly Horoscope Aries)
मेष राशि के लोगों के लिए जुलाई का महीना शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस माह आप अपनी वाणी और व्यवहार के जरिये लोगों से अपना काम निकालने में कामयाब रहेंगे। माह की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह में आपकी महत्वाकांक्षा जरा ज्यादा ही रहेगी। कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर दबाव रहेगा। इस दौरान आप उच्च पद की प्राप्ति अथवा अहम जिम्मेदारी को पाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस माह आपको सुख-सुविधा के साधनों को हासिल करने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। सत्ता-सरकार से जुड़े हुए लोगों की निकटता का लाभ उठाने में आप कामयाब रहेंगे।
माह के मध्य में आपको कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप कोई भी ऐसा वादा न करें, जिसे भविष्य में पूरा कर पाना आपके लिए मुश्किल साबित हो। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी और कारोबार में भी थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि जल्द ही चीजें सामान्य भी हो जाएंगी।
जुलाई के उत्तरार्ध का समय आपके कारोबार के लिए उत्तम साबित होगा। इस दौरान आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी। जुलाई माह के मध्य का थोड़ा समय यदि छोड़ दें तो सेहत की दृष्टि से जुलाई का महीना आपके लिए सामान्य रहने वाला है।
आत्मीय संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। पिता की सलाह को नजरंदाज करने से बचें तथा अपने विचार किसी पर न थोपें। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए अपने पार्टनर के विचारों का आदर करें।
उपाय: मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में केसरिया ध्वज चढ़ाएं।
जुलाई राशिफल 2025 वृषभ राशि (Monthly Horoscope Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना कभी नरम तो कभी गरम रहने वाला है। करियर हो या फिर कारोबार इस माह आपको कई बार खुद से समझौता करना पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में आपको सोचे हुए कार्य को पूरा करने तथा मनचाही चीज और सफलता को पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। इस दौरान भाग्य का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपको एक साधे सब सधै वाली कहावत याद रखनी होगी और एक साथ तमाम काम को हाथ में लेने से बचना होगा अन्यथा कार्य विशेष में सफलता की बजाय नुकसान झेलना पड़ सकता है।
जुलाई महीने के दूसरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपका मन धर्म-कर्म में ज्यादा रमेगा और आप लोगों को सहयोग करने में खुद को अधिक व्यस्त रखेंगे। इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी बेहतर रहनी चाहिए। कारोबार में भी अनुकूलता बनी रहेगी। आपको आर्थिक मामलों में तथा व्यावसायिक मामलों में स्वजनों की तरफ से सहयोग और समर्थन मिलेगा।
जुलाई महीने के मध्य तक स्थितियां काफी हद तक आपके कंट्रोल में रहेंगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपका सिक्का चलेगा। हालांकि विरोधी आपके काम में अड़ंगे डालने से बाज नहीं आएंगे। ऐसे में अपने गुप्त शत्रुओं से इस दौरान सतर्क रहने की भी आवश्यकता रहेगी। जुलाई महीने के उत्तरार्ध में संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं।
इस दौरान आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने आप पर भरोसा करना होगा। जुलाई महीने के उत्तरार्ध में अचानक कहीं से धन की प्राप्ति संभव है। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना सच हो सकता है। वृषभ राशि के जातकों को जुलाई के महीने में सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।
वृषभ राशि जुलाई 2025 राशिफल के अनुसार इस माह किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिलने की आशंका है। अपनी दिनचर्या तथा खानपान सही रखें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। खट्टी-मीठी तकरार के तकरार के साथ प्रेम प्रसंग चलता रहेगा।
विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए कुछ विशेष कार्य करने की इच्छा रखेंगे।
उपाय: किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।
ये भी पढ़ेंः July 2025 Tarot Horoscope: इन 4 राशियों के लिए गुडलक ला रहा जुलाई, टैरो कार्ड से जानिए भाग्य के संकेत
मिथुन राशिफल जुलाई 2025 (Monthly Horoscope Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपको आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। माह की शुरुआत से ही आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ा हुआ नजर आएगा। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ, सुखद एवं सफल साबित होंगी। धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। आपके सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी। इस माह आप उदार मन के साथ लोगों के जुड़ेंगे, जिसके बदले में लोग भी आपका पूरा सहयोग और समर्थन करेंगे।
माह के पूर्वार्ध में आपके कई बड़े कार्य संपन्न हो सकते हैं। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से आमदनी होगी। साथ ही साथ सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खूब खर्च भी होगा। व्यवसाय में वृद्धि और लाभ के योग बनेंगे। कारोबार के विस्तार का सपना साकार हो सकता है।
जुलाई महीने के मध्य में आपको अपने इष्टमित्रों और घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान तीर्थाटन अथवा पर्यटन का सुख प्राप्त होगा। जुलाई माह के उत्तरार्ध में आपको करियर अथवा कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं।
इस दौरान अटके हुए धन की प्राप्ति तथा मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से जुलाई का महीना आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। आपको माता-पिता और छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद का समाधान निकल आएगा। प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। पारिवारिक एकता कायम रहेगी। माता-पिता का आशीर्वाद बरसेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय : बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे वस्त्र दान करें।
कर्क राशिफल जुलाई 2025 (July 2025 Rashifal Kark Rashi)
कर्क राशि के जातकों के लिए जुलाई माह मिलाजुला रहने वाला है। करियर और कारोबार की दृष्टि से जुलाई महीने की शुरुआत तो ठीक-ठाक रहेगी लेकिन दूसरे हफ्ते में आपको अचानक से किसी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको शुभचिंतकों और स्वजनों का सहयोग और समर्थन भी बमुश्किल मिल पाएगा। आजीविका के क्षेत्र में आने वाली दिक्कतों का असर आपकी पर्सनल लाइफ पर भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। जीवन के इस कठिन समय में आपका लव अथवा लाइफ पार्टनर संबल बनेगा और आपके मनोबल को मजबूत बनाए रखने का भरसक प्रयास करेगा। आर्थिक दृष्टि से यह महीना मिश्रित फलदायक रहेगा।
माह की शुरुआत में जहां अचानक किसी स्रोत से आमदनी होगी तो वहीं माह के मध्य में किसी बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए आपको जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है।
नौकरीपेशा लोगों को माह के उत्तरार्ध में कुछ बड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं लेकिन उन्हें भुनाने में भी कर्क राशि के जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। करियर और कारोबार की दृष्टि से जुलाई महीने का तीसरा सप्ताह अत्यधिक शुभ एवं फलदायक साबित होगा। आत्मीय संबंधों को मजबूत और मधुर बनाए रखने के लिए कर्क राशि के जातकों को इस माह लोगों की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचना होगा।
जुलाई महीने की शुरुआत में विपरीत जेंडर के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। यदि आप अविवाहित हैं तो आपके प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है। हालांकि प्रेम की पींग सावधानी के साथ बढ़ाएं अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। विवाहित लोगों को दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए कड़वे वचन बोलने से बचें तथा अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी एवं परिवार के लिए जरूर निकालें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा तथा रुद्राष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः Monthly Tarot Card Prediction July: जुलाई में बुलंद रहेंगे वृश्चिक और धनु राशि के सितारे, टैरो राशिफल में बाकी भी जानें अपना हाल मासिक राशिफल सिंह राशि (July 2025 Rashifal Singh Rashi)
सिंह राशि के जातकों को जुलाई 2025 में पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस माह किसी भी काम को करते समय शार्टकट अपनाने से बचें तथा उन लोगों से उचित दूरी बनाए रखें जो आपको अक्सर गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
जुलाई महीने की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन नहीं मिल पाएगा, जिसके चलते इनका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपके मानसिक तनाव का कारण बनेंगे। माह के उत्तरार्ध का समय आर्थिक दृष्टि से कुछ अच्छा नहीं रहेगा।
इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वित्तीय संकट से बचने के लिए सिंह राशि के जातकों को जुलाई माह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा।
माह के उत्तरार्ध का समय आर्थिक दृष्टि से ज्यादा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको धन उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों के कार्य अथवा कार्यक्षेत्र में अचानक से बदलाव हो सकता है। यदि आप विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको मनचाही सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। माह की शुरुआत में घरेलू विवाद होने की आशंका बनी रहेगी। माह के मध्य में भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। मतभेद मनभेद में न बदलने पाए, इसके लिए सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं और छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें।
माह के मध्य में माता की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। हालांकि इस माह आपको स्वयं भी अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रेम प्रसंग में उतावलेपन से बचें।
उपाय: केसर का तिलक लगाएं।
कन्या राशि जुलाई राशिफल (July 2025 Rashifal Kanya Rashi)
कन्या राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना अत्यंत ही राहतकारी साबित होगा। इस माह आपको जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाबी मिल सकती है। खास बात यह भी कि ऐसा करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। माह की शुरुआत से ही कारोबार तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा। इस दौरान किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। माह के दूसरे सप्ताह में धार्मिक यात्रा पर निकलने के योग बनेंगे।
करियर और कारोबार की दृष्टि से जुलाई महीने के मध्य का समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ होगा। बाजार में फंसा पैसा या फिर उधार दिया धन वापस मिल सकता है। सिर से बड़े कर्ज का भार दूर करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आय और व्यय में उचित संतुलन देखने को मिलेगा।
माह के उत्तरार्ध में भूमि, भवन अथवा निजी समस्याओं को लेकर मन परेशान रह सकता है लेकिन इसका भी समाधान आप अपने शुभचिंतकों की मदद से खोजने में कामयाब हो जाएंगे। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार को विस्तार देने या फिर नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह कामना इस माह पूरी हो सकती है। हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें और कोई भी निर्णय असमंजस की स्थिति में लेने से बचें।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से जुलाई का महीना आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वजनों एवं शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। घरेलू महिलाओं का मन पूजा-पाठ में खूब रमेगा। तन और मन को सेहतमंद रखने के लिए प्रतिदिन ध्यान और योग करें तथा अपना खानपान सही रखें।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें