तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Libra): तुला साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अप्रैल के अनुसार तुला राशि के लोगों को सप्ताह की शुरुआत से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास और पराक्रम रहेगा, जिसकी बदौलत आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और लाभ अर्जित करेंगे।यह सप्ताह मार्केटिंग, भूमि-भवन और कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप टारगेट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे।
तुला साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Libra Weekly Horoscope Family Life)
सप्ताह के मध्य में घर-परिवार से जुड़ी कोई बड़ी समस्या का समाधान आपसी सहमति और संवाद के जरिए निकल आएगा। घरेलू मसले का हल निकालने में कोई मित्र मददगार बनेगा।इस सप्ताह आपका विपरीत जेंडर के व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम आपसी विश्वास बढ़ेगा। आपसे छोटी उम्र के लोग आपकी बात मानेंगे तो वहीं वरिष्ठों का पूरा आशीर्वाद आप पर बरसेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Scorpio): वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नया सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत मे किसी महिला मित्र की मदद से किसी बड़ी समस्या का हल खोजने में कामयाबी मिलेगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको रोजगार मिल सकता हैं।यह सप्ताह आपके करियर-कारोबार के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपकी नौकरी बदलने या फिर प्रमोशन आदि मनचाही कामना पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप पर सीनियर और जूनियर दोनों ही खूब मेहरबान रहेंगे।
किसी विषय विशेष के लिए आपके द्वारा किया गया आपका अतिरिक्त प्रयास सफल होगा। सत्ता-सरकार के लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी। कारोबार में खासा लाभ मिलेगा। विदेश से जुड़े व्यवसाय करने वालों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है।
इस दौरान आप भूमि-भवन का क्रय कर सकते हैं। कंपटीशन की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचाार मिल सकता है।

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Vrishchik Rashifal Fafily Life)
यदि आप सिंगल हैं आपकी किसी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से देखें तो आपके लिए सप्ताह का आखिरी भाग ज्यादा ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने आत्मीयजनों के साथ सुखद समय बिताने का अवसर मिलेगा। पिकनिक-पार्टी के प्रोग्राम बनेंगे। भाई-बहनों के साथ संबंध अनुकूल बने रहेंगे।यदि आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वह आपसी संवाद से दूर हो जाएगी और आपका रिश्ता एक बार फिर पटरी पर आ जाएगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Sagittarius): धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 20 से 26 अप्रैल के सप्ताह मेंम धनु राशि के जातकों को किसी बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोंगों के कामकाज में आमूलचूल बदलाव आ सकता है या फिर उन्हें कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत में आपको बीते लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या से निजात मिल सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी।
इस सप्ताह व्यावसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा तो वहीं इस दौरान भी किया जाने वाला निवेश भविष्य में लाभ देकर जाएगा। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपकी यह कामना भी पूरी हो सकती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल प्रेम जीवन (Saptahik Dhanu Rashifal Fafily Life)
नए सप्ताह में प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ आत्मीयता और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope capricorn): मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह मकर राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने जीवन में चीजें कभी मन के मुताबिक तो कभी मन के विपरीत घटती हुई नजर आएंगी।नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय और उर्जा खर्च करनी पड़ेगी। इसी प्रकार परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
सप्ताह के मध्य में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की अचानक से यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। इस दौरान आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
व्यवसाय के लिए सप्ताह के पूवार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। हालांकि साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने जीवन में कुछ ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है जिसकी कभी आपने आशा नहीं की होगी। इस सप्ताह आपको आलस्य और अभिमान से बचना होगा वर्ना आपको तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

मकर साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ (Saptahik Makar Rashifal Fafily Life)
प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बात को लेकर लव पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। ऐसे में किसी भी बात का तूल न बनाएं और अपने लव पार्टनर की भावनओं का सम्मान करें।स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी की खराब सेहत आपकी चिंता का सबक बनेगी। शिव चालीसा का पाठ करें। ये भी पढ़ेंः Guru Gochar 2025 Career: बुध की राशि में आएंगे भाग्य के कारक गुरु, इन 9 राशियों के करियर को लगेंगे पंख
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Aquarius): कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों को जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना चाहिए और वाहन सावधानी के साथ चलाना चाहिए।सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। ऐसे विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी की शरण में भी जाना पड़ सकता है। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर विश्वास न करें वर्ना आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो आपको आपकी अपनी आर्थिक स्थिति और क्षमता पर विचार जरूर करना चाहिए वर्ना वर्तमान में चल रहा ठीक-ठाक कारोबार भी उसके कारण प्रभावित हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Kumbh Rashifal Fafily Life)
सप्ताह के मध्य में आपकी स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। इस दौरान माता-पिता का सहयोग और समर्थन न मिलने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा और आप उसकी मदद से तमाम परेशानियों का हल खोजने में काफी हद तक कामयाब भी हो जाएंगे। जीवनसाथी का उत्तम सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह की शुरुआत में आपको मौसमी बीमारी से खूब सावधान रहना होगा, वर्ना खराब सेहत के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Weekly Horoscope Pisces): मीन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार अप्रैल के इस सप्ताह में मीन राशि के जातकों को भावनाओं में बहकर या फिर कहें कि बगैर समझे-बूझे काम नहीं करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में आपको उन लोगों से खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो आपको अक्सर बहकाने की कोशिश करते हैं।इस दौरान आपके न सिर्फ विरोधी बल्कि आपकी सेहत भी आपके कामकाज में बाधक बन सकते हैं। अगले 7 दिन आप धन का लेन-देन खूब सावधानी के साथ करें और उधार देने से बचें वर्ना वापसी मुश्किल हो सकती है।
नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलने की जरूरत रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है लेकिन फिर भी उन्हें किसी योजना या कारोबार में धन निवेश करते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए।

मीन साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Meen Rashifal Fafily Life)
मीन साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन 20 से 26 अप्रैल के अनुसार यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए, वर्ना बनती बात भी बिगड़ सकती है।स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का बड़ा विषय बन सकती है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी अन्यथा उन्हें पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।