Tarot Card Rashifal 7 April: वृषभ, मिथुन समेत 6 राशियों को मिलेंगी खुशियां, आज का टैरो राशिफल में जानें किसे धन लाभ
Tarot Card Horoscope 7 April 2025: टैरो कार्ड ज्योतिष की पाश्चात्य विद्या है। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति, भाग्य, नौकरी आदि की जानकारी मिल सकती है। अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा से आज का टैरो राशिफल में आइये जानते हैं कैसा रहेगा सोमवार (Aaj Ka Tarot Rashifal Monday)
Tarot Card Horoscope 7 April 2025 Aaj Ka Tarot Rashifal Monday: आज का टैरो राशिफल सोमवार 7 अप्रैल 2025
Aaj Ka Tarot Rashifal Monday: ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार 7 अप्रैल को वृषभ, मिथुन समेत कई राशियों को खुशियां मिलेंगी। इनकी करियर कारोबार में तरक्की होगा। टैरो कार्ड राशिफल में आइये जानते हैं भविष्य (Tarot Card Horoscope 7 April 2025)
मेष टैरो राशिफल आज के अनुसार 7 अप्रैल को मेष राशि के लोगों के लिए शत्रुओं से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सोच समझकर कार्य की रूपरेखा तय करें। साथ ही आपको करीबी व्यक्ति के सहयोग से मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
वृषभ टैरो राशिफल (Vrishabh Tarot Card Horoscope)
वृषभ टैरो राशिफल सोमवार के अनुसार 7 अप्रैल को वृषभ राशिवालों को पारिवारिक वृद्धि के संकेत मिलेंगे। साथ ही आपको सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। आज दोपहर एक के बाद एक नई-नई कठिनाइयों के कारण परेशानी होगी।
मिथुन टैरो राशिफल (Mithun Tarot Card Horoscope)
मिथुन टैरो राशिफल 7 अप्रैल के अनुसार सोमवार को मिथुन राशिवालों को विदेश और निवेश के संदर्भों में अचानक ही लाभ होगा। तमाम परेशानियों के बावजूद भी आपके मित्र आपका साथ देंगे। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे।
कर्क टैरो राशिफल (Kark Tarot Card Horoscope)
कर्क टैरो राशिफल सोमवार के अनुसार कर्क राशिवालों को आजीविका संबंधी मूलभूत समस्या या किसी स्थायी समाधान मिलना संभव है। जीवन साथी के प्रति कुछ उदासीनता के भाव उत्पन्न हो सकते है।
सिंह टैरो राशिफल सोमवार के अनुसार 7 अप्रैल को सिंह राशि के लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वह अपने कामकाज से संबंधित जो भी योजना बनाएं उसको फिलहाल, गुप्त रखें। खर्च की अधिकता के कारण मानसिक तनाव होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
कन्या टैरो राशिफल (Tarot Card Horoscope Virgo)
कन्या टैरो राशिफल सोमवार के अनुसार 7 अप्रैल को कन्या राशिवाले रचनात्मक क्रिया कलापों में हिस्सा लेंगे। साथ ही कन्या राशि वालों की जान पहचान कुछ नए लोगों के साथ होगी जो आने वाले दिनों में बड़ा लाभ करा सकते हैं। यह लोग आगामी समय में आपके काम आ सकते है।
तुला टैरो राशिफल (Tarot Horoscope Libra)
तुला टैरो राशिफल 7 अप्रैल के अनुसार तुला राशिवालों के लिए सोमवार को आर्थिक स्थिति में वृद्धि और रूके कार्यों में प्रगति होगी। जीवनसाथी से बनाया हुआ तालमेल ही आपको वांछित संबल देगा। हो सकता है कि आज आपको किसी से कर्जा लेने पड़ सकता है।
वृश्चिक टैरो राशिफल (Tarot Horoscope Scorpio)
वृश्चिक टैरो राशिफल सोमवार 7 अप्रैल के अनुसार वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों को पद प्रतिष्ठा आदि का लाभ मिलेगा। यदि आप व्यवसायी है तो समय अनुकूल है, कार्य व्यवसाय को गति दे तो वांछित लाभ होगा।
धनु टैरो राशिफल (Dhanu Tarot Horoscope)
धनु टैरो राशिफल 7 अप्रैल 2025 के अनुसार धनु राशिवालों को निवेश और विदेश संदर्भों में अचानक ही किसी सफलता का समाचार मिलेगा। साथ ही आपकी आर्थिक सुविधाएं बढ़ेंगी, सुख साधन में वृद्धि होगी, बाहरी लोगों का भी समर्थन हासिल होगा।
मकर टैरो राशिफल सोमवार के अनुसार मकर राशिवालों की उच्चाधिकारियों के साथ योजनाओं को गति देने की बैठक हो सकती हैं। भूमि भवन संबंधी कार्य व्यवसाय लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन ठीक रहेगा।
कुंभ टैरो राशिफल (Kumbh Aaj Ka Tarot Rashifal)
कुंभ टैरो राशिफल 7 अप्रैल के अनुसार कुंभ राशिवालों को सोमवार को कामकाज में वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। खेल कूद और शिक्षा के क्षेत्रों में आप किसी सफल शख्सियत से प्रभावित होंगे। संतान से खुशी का समाचार मिलेगा।
मीन टैरो राशिफल (Meen Aaj Ka Tarot Rashifal)
मीन टैरो राशिफल 7 अप्रैल के अनुसार मीन राशिवालों को पूंजी निवेश से पहले कंपनी की वैधता निजी स्तर पर जांच लेनी चाहिए वर्ना आपको हानि हो सकती है। बार बार के व्यावसायिक ऊंच नीच, घरेलू कलह व सामंजस्य की कमी के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न होगा।