scriptTarot Rashifal 7 July : इन 3 राशियों का बदलेगा भाग्य, सिंह की आय बढ़ेगी, कन्या का कारोबार बढ़ेगा, मीन की आजीविका में बदलाव | Tarot Rashifal 7 July 2025 Financial Gains New Opportunities A Favorable Day for kark singh kanya tula Zodiac Signs tarot card reading today tarot horoscope | Patrika News
राशिफल

Tarot Rashifal 7 July : इन 3 राशियों का बदलेगा भाग्य, सिंह की आय बढ़ेगी, कन्या का कारोबार बढ़ेगा, मीन की आजीविका में बदलाव

Tarot Rashifal 7 July 2025 : आज मेष विद्यार्थियों को शुभ समाचार, वृषभ स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मिथुन सोच-समझकर बोलें, कर्क को रुका धन मिलेगा। सिंह के लिए आय के नए स्रोत, कन्या कारोबार विस्तार करें। तुला को धन लाभ। टैरो रीडर नीतिका शर्मा से जानिए मेष से लेकर मीन तक का राशिफल।

भारतJul 06, 2025 / 05:14 pm

Manoj Kumar

Tarot Rashifal 7 July 2025

Tarot Rashifal 7 July : इन 3 राशियों का बदलेगा भाग्य, सिंह की आय बढ़ेगी, कन्या का कारोबार बढ़ेगा, मीन की आजीविका में बदलाव (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)

Tarot Rashifal 7 July 2025 : टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार, आज का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण है। मेष के विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेंगे, जबकि वृषभ राशि वाले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिथुन राशि वालों को सोच-समझकर बोलना होगा, वहीं कर्क को रुका हुआ धन मिलेगा। सिंह के लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे, और कन्या कारोबार विस्तार कर सकते हैं। तुला राशि वालों को व्यापार और नौकरी दोनों में धन लाभ होगा। वृश्चिक का पारिवारिक सुख और धन बढ़ेगा। मकर का घरेलू तनाव कम होगा, और कुंभ का मानसिक तनाव भी घटेगा। अंत में, मीन राशि वालों का ध्यान भाग्य और धर्म पर रहेगा, साथ ही आजीविका में बड़ा बदलाव भी आएगा।

मेष टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mesh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के विद्यार्थियों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुदृढ़ बना सकेंगे। संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी।

वृषभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishabh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का आज ख्याल रखने की जरुरत है। बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है, माता- पिता से अनबन होने की संभावना है, अनावश्यक क्रोध न करें। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें।

मिथुन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mithun)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के जातकों को फिलहाल, सोच समझकर बोलने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखें की आपकी वाणी से कोई आहत न हो यदि आप अपने शब्दों पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो आप अच्छे अवसर खो सकते हैं।

कर्क टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kark)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कर्क राशिवालों को अपना रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। हालांकि संतान पक्ष की ओर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, कुल मिलाकर यह एक मिश्रित समय है।

सिंह टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Singh)

सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन आय के नए स्रोत खुलेंगे। आपका शांत चित्त आपको आज कई परेशानियों से बचाएगा। साथ ही आपके यश मान प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी।

कन्या टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kanya)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशिवालों के लिए आज व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी, किसी नए उत्पाद या सेवा को शुरू करने में सफल हो सकते हैं, कारोबार का विस्तार करने के लिए समय अनुकूल है।

तुला टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Tula)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशिवालों के लिए समय बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। व्यापार मालिकों और नौकरी पेशा दोनों के लिए धन लाभ का समय है, इस अवधि में आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावी रहेंगे।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishchik)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशिवालों को पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा, इस समय आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और काफी समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

धनु टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Dhanu)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, धनु राशि के लोगों के लिए आज नए कार्य संपादित होंगे। साथ ही आज आपको जटिल समस्याओं का समाधान मिलेगा, बिगड़ती हुई धन की स्थिति अब थोड़ी राहत देने वाली हो जाएगी।

मकर टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशिवालों को घर, गृहस्थी, दाम्पत्य से संबंधित मामलों का तनाव भी ठीक होगा। नवीन कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा।

कुंभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kumbh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातकों का मानसिक तनाव भी कुछ कम होगा। संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा।

मीन टैरो मीन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Meen)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशिवालों का आज भाग्य और धर्म आदि बातों पर ध्यान केंद्रित होगा। आजीविका के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। उत्तरार्द्ध में लोकप्रियता पुनः बुलंदियों पर होगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tarot Rashifal 7 July : इन 3 राशियों का बदलेगा भाग्य, सिंह की आय बढ़ेगी, कन्या का कारोबार बढ़ेगा, मीन की आजीविका में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो