scriptVrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March: व्यापार में आशा से ज्यादा मुनाफा संभव, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य | Vrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March 2025 Scorpio Weekly Horoscope Career can get More profit than expected | Patrika News
राशिफल

Vrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March: व्यापार में आशा से ज्यादा मुनाफा संभव, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Vrishchik Saptahik Rashifal: आपका नाम न, य से शुरू हो रहा है तो आपकी राशि वृश्चिक है (यदि नाम राशि के अनुसार रखा हुआ है तो), आपकी राशि वृश्चिक है और आप सोच रहे हैं कि अगले 7 दिन आपके कैसे बीतने वाले हैं तो पढ़िए वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, इसे पेश कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Scorpio Weekly Horoscope)

भारतMar 16, 2025 / 11:19 am

Pravin Pandey

Vrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March 2025

Vrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March 2025 Scorpio Weekly Horoscope Career: साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मार्च 2025

Scorpio Weekly Horoscope: अगले 7 दिन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बेहद खास हैं, इस समय वृश्चिक राशि वालों का भाग्य साथ देने वाला है। ग्रह गोचर की स्थितियां ऐसी हैं कि करियर कारोबार में तरक्की होगी।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल में आइये जानते हैं मंगल की इस राशि के लोगों को नए सप्ताह में क्या मिलने वाला है (Vrishchik Saptahik Rashifal)।

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Scorpio Weekly Horoscope Career) साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार नया सप्ताह वृश्चिक राशि के लिए अत्यंत शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। आपको इस सप्ताह आपको व्यवसाय में उम्मीद से अधिक लाभ होगा।

बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब होंगे। आपकी आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पूर्व में किए गए निवेश का लाभ प्राप्त होगा। करियर-कारोबार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से सप्ताह बहुत ही अच्छा है। नया वाहन खरीदने के लिए योग शुभ हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः

Tula Saptahik Rashifal 16 To 22 March: नए सप्ताह में होगी हर मनोकामना पूरी, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य


सप्ताह के पहले भाग में सुख-सुविधा से जुड़े साधनों पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह अपने टारगेट को समय से पूर्व ही पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर दोनों से सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह इस राह में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगीं। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है।
ये भी पढ़ेंः

Capricorn Weekly Horoscope 16 to 22 March: अगले 7 दिन भाग्य का मिलेगा साथ, जहां हाथ रखेंगे वहीं सफलता संभव

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ (Scorpio Horoscope Next Week Love Life): इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। लवलाइफ के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। परिवार के किसी प्रिय व्यक्ति की सफलता से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
सिंगल हैं तो किसी खास की लाइफ में एंट्री हो सकती है। प्रेम संबंध को विवाह संबंध में बदलने का प्रयास सफल हो सकता है। जीवनसाथी के सहयोग और सूझबूझ से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा। हालांकि किसी विपरीत जेंडर वाले की वजह से दांपत्य जीवन में परेशानी भी आ सकती है। धैर्य से इस समस्या का निदान पा सकते हैं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Weekly Kumbh Rashifal 16 To 22 March: कुंभ राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरे हैं अगले 7 दिन, साप्ताहिक कुंभ राशिफल से कर लें प्लानिंग

वृश्चिक राशि स्वास्थ्य राशिफल (Scorpio Weekly Health): वृश्चिक राशि की महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है। यदि ऐसी समस्या है तो जांच जरूर कराएं। शनिवार को कड़वी बातें न करें।


लकी कलर और लकी नंबर (Vrishchik Saptahik Rashifal Lucky Number)

वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह का लकी नंबर 1 और 8 रहेगा, जबकि लकी कलर लाल रहेगा। इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए लकी डायरेक्शन पूर्व और उत्तर दिशा रहेगी। साथ ही हनुमानजी की पूजा का लाभ मिलेगा।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Vrishchik Saptahik Rashifal 16 To 22 March: व्यापार में आशा से ज्यादा मुनाफा संभव, वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो