Weekly Horoscope 30 March To 5 April : हिंदू नववर्ष का पहला सप्ताह कुंभ सहित इन 3 राशियों के लिए ला रहा है सौभाग्य, टैरो कार्ड्स से जानें पूरा राशिफल
Weekly Horoscope 30 March To 5 April 2025 : हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025)
आज चैत्र नवरात्री से शुरू हो रहा है। मां दुर्गा की कृपा से यह नया सप्ताह वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए सौभाग्य लेकर आ रहा है। टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से साप्ताहिक टैरो राशिफल में जाने किसको मिलेगा धन-लाभ और नौकरी में नया अवसर। (Saptahik Rashifal Tula se meen)
Weekly Horoscope 30 March To 5 April 2025 : आज 30 मार्च से हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025) और चैत्र नवरात्री शुरू हो रहे हैं। यह नया सप्ताह, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए सौभाग्य लिए हुए आ रहा है। माता रानी के आशीर्वाद से तुला से लेकर मीन राशि तक के लोगों के लिए आर्थिक लाभ के साथ गुड लक लेकर आएगा ये नया सप्ताह। नौकरी में तरक्की , करियर, नए अवसर ला रहा है। अजमेर की टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से जानिए कैसा रहा नए वर्ष का यह पहला सप्ताह ।
तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Libra)
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी, लेकिन फिजूलखर्ची से बचें और जीवनसाथी अथवा साझेदार से मनमुटाव हो सकता है। कोशिश करें की इस सप्ताह आप खुद को जितना शांत रख सके उतना आपके लिए अच्छा रहेगा।
वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Scorpio)
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह विपरीत लिंग का कोई सहयोगी आपको आकर्षित कर सकता है। कार्यक्षेत्र में नए अवसरों में सफलता मिलेगी और स्वास्थ्य के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है
धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Sagittarius)
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि धनु राशि के लोगों का व्यक्तित्व इस सप्ताह थोड़ा कमजोर दिखाई देगा, लेकिन जनसंपर्क बेहतर बनाने पर जोर दें। उदास महसूस करेंगे और बाद में भी कुछ विशेष नहीं हो पाएगा। आप आलोचना और अपने शुभचिंतकों के विरोध का सामना कर सकते हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। सौदा तय करते समय आप अपना धैर्य न खोएं।
जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल
मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Capricorn)
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि इस सप्ताह मकर राशि के जातकों के लिए नई जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं का दौर रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास और संतुष्टि का अनुभव होगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की के संकेत हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में आनंददायक पल बिताने का अवसर मिलेगा, जो मानसिक ताजगी और ऊर्जा प्रदान करेगा।
कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aquarius)
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कुंभ राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह कई अच्छे अवसर इंतजार कर रहे हैं। इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन पहले से काफी अच्छा रहेगा। आप अपने पारिवारिक जीवन का आनंद ले पाएंगे। इस सप्ताह आपके लिए लाभ प्राप्ति की संभावना बन सकती है। इसलिए जोखिम लेने की कोशिश की जा सकती है, पर लक्ष्य को लेकर काफी गंभीरता नहीं रहेगी। आपको जीवनसाथी की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा।
मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Pisces)
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह नौकरी में कोई नया ऑफर मिल सकता है लेकिन फैसला सोच समझ कर लें। सप्ताह आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी, आप उदास महसूस करेंगे और बाद में भी कुछ विशेष नहीं हो पाएगा। फिज़ूलख़र्चों से बचें। जीवनसाथी अथवा साझेदार से मनमुटाव हो सकता है।