2020 – 5,603
2021 -ं 6,070
2022 – 6,043
2023 – 6,791
2024 – 6,271
महाराष्ट्र एवं गोवा से लगते बेलगावी जिले में पांच साल में 30 हजार से अधिक अपराध के मामले दर्ज किए गए। इनमें 382 हत्या के मामले हैं। जिला पुलिस के अनुसार, भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़े बेलगावी जिले में अपहरण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। दिन और रात में घरों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। एकमात्र राहत की बात यह है कि पिछले पांच सालों में एसिड अटैक की कोई घटना सामने नहीं आई है।
हुबली•Mar 13, 2025 / 05:24 pm•
ASHOK SINGH RAJPUROHIT
अपराध
Hindi News / Hubli / पांच साल में बेलगावी जिले में 30 हजार से अधिक अपराध, इनमें 382 हत्या के मामले