बालोतरा जिले के मोकलसर निवासी रमेश बाफना ने कहा, राजस्थान सरकार को इण्डस्ट्री पर अधिक फोकस रखना चाहिए। नई इण्डस्ट्री आने से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं राजस्थान विकसित प्रदेश की श्रेणी में आगे बढ़ सकेगा। राइजिंग राजस्थान में जिस तरह से एमओयू हुए हैं, उन्हें अब धरातल पर जगह मिलनी चाहिए। सरकार को एकल खिड़की के माध्यम से उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। बजट में नए औद्योगिक स्थल की घोषणा की जानी चाहिए। कृषि क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है। राजस्थान मूल के जो लोग अन्य प्रदेशों में बिजनेस कर रहे हैं, उनके साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजस्थान में उद्योगों का जाल बिछाया जा सकता है। उद्योगों के लिए बिजली-पानी-सड़क सरीखी मूलभूत सुविधाएं विकसित कर प्रवासियों को राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। बजट में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान देने की दरकार है।
बाड़मेर जिले के रामजी का गोल निवासी नैनाराम विश्नोई ने कहा, बजट में पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नर्मदा के पानी से जो गांव-क्षेत्र वंचित रह गए हैं, बजट में उन स्थानों को जोडऩे की घोषणा की जानी चाहिए। बाड़मेर जिले के कई गांव अब भी नर्मदा के नीर की पहुंच से बाहर है। ऐसे गावों में पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके साथ ही बाड़मेर एवं बालोतरा क्षेत्र में कई पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थल हैं, उन्हें विकसित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। नाकोड़ा तीर्थ स्थल को विश्व स्तर पर विकसित किया जा सकता है।
बालोतरा जिले के गोलिया चौधरियान निवासी किशोर पटेल ने कहा, राजस्थान सरकार को परिवहन सुविधाओं पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आज भी प्रदेश के कई गांव रोजवेज की सुविधा से वंचित है। ऐसे में सुदूर ग्रामीण इलाकों तक रोजवेज बसों की व्यवस्था की जानी चाहिए। ग्रामीण इलाकों को जिला मुख्यालयों से जोडऩे की जरूरत है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं नई भर्ती की दिशा में बजट में घोषणा की जानी चाहिए।
बालोतरा जिले के मोकलसर निवासी महेन्द्र कवाड़ ने कहा, राजस्थान सरकार को गांवों के विकास पर फोकस करना चाहिए। गांवों में मूलभूत सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। आज भी कई गावों तक पहुंचने के लिए सड़कों का अभाव बना हुआ है। पेयजल व बिजली की समुचित सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए।
बालोतरा जिले के सिवाना निवासी लूणचन्द कांकरिया ने कहा, राजस्थान में लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लघु उद्योगोंं केे जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है। इससे प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो सकेगी।
राजस्थान के अजीत निवासी पारसमल चौहान ने कहा, सरकार गावों में अधिक ध्यान दें। गांवों में चिकित्सा एवं शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। बालिकाओं के लिए हर गांव में अलग स्कूल का प्रावधान होना चाहिए।