एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इंदौर में कई नामी होटलें आ रही हैं, जिनका काम शुरू हो गया है या होने जा रहा है। इनमें ताज और हयात जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। सिंहस्थ से पहले अधिकांश होटलों के निर्माण पूरे हो जाएंगे। इंदौर बड़ा सेंटर होगा, जिसमें आने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 2500 करोड़ से अधिक का निवेश हो रहा है तो प्रत्येक होटल में 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
तैयार हो रहे हैं ये होटल
- सयाजी अंबर- 245 रूम
- विवांता सुपर कॉरिडोर- 170 रूम
- ओमनी रेजीडेंसी रिंग रोड- 140 रूम
- आइटीसी वेलकम रिज़ॉर्ट कालाकुंड महू- 65 रूम
- विवांता एयरपोर्ट पीथमपुर रोड- 150 रूम
- ओमनी कालाकुंड- 100 रूम
- ज़ोन बाय द पार्क एयरपोर्ट- 150 रूम
- ओमनी ओएसिस बायपास इंदौर- 35 रूम
- आइटीसी फॉर्च्यून बायपास- 60 रूम
- ताज एयरपोर्ट- 350 रूम
- नोवोटेल बायपास- 150 रूम
- नोवोटेल-आइबिस सुपर कॉरिडोर- 400 रूम
- हॉलिडे इन- 105 रूम
- ग्रैंड हयात- 400 रूम
- हयात प्लेस हयात वेबसाइट- 150 रूम
- ग्रैंड शेरेटन (कमरे बढ़ाए)- 100 रूम
350 बिस्तर का स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
सुपर कॉरिडोर पर शकुंतला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट 350 बिस्तर का अस्पताल लेकर आ रहा है। हाल ही में 90 करोड़ का आइडीए से प्लॉट खरीदा है जिसमें ट्रस्ट 500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। अस्पताल में सभी प्रकार का इलाज आधुनिक तरीके से होगा। एयरपोर्ट के पास होने की वजह से मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।