सुरक्षित निवेश को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं की सोच में पिछले कुछ वर्षों से लगातार परिवर्तन आ रहा है। अब महिलाएं एक साथ बहुत ज्यादा रकम भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहती है और अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद कर रही हैं। एक्सपर्ट से राय लेकर महिलाएं निवेश की तरफ बढ़ रही हैं।
30-40 प्रतिशत महिलाओं को पसंद म्यूचुअल फंड
अमनदीप सिंह, फाइनेंशियल कंसल्टेंट बताते है कि घरेलू और कामकाजी महिलाओं में से 30-40 प्रतिशत निवेशक महिलाओं की पसंद म्यूचुअल फंड है, हालांकि वे सीधे निवेश करने के बजाय किसी सलाहकार या फाइनेंशियल कंसल्टेंट से निवेश की पूरी जानकारी प्राप्त कर रही हैं।
शिक्षा, शादी और रिटायरमेंट प्लान पहली पसंद
हेमंत जादौन, टर्म इन्वेंस्टमेंट एडवाइजर बताते है कि महिलाएं पूरे परिवार को सुरक्षित रखने का नजरिया रखते हुए टर्म इंश्योरंस प्लान ले रही हैं। ज्यादातर महिलाएं बच्चों की शिक्षा, शादी और फिर बुढ़ापे में रिटायरमेंट के दौरान होने वाली समस्या से बचने के लिए निवेश के रास्ते तलाश रही हैं।
10 फीसदी महिलाओं की पसंद गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड
पवन लाठी, फाइनेंशियल सलाहकार का कहना है कि पिछले लगभग 2 वर्षों से महिलाओं में गोल्ड में निवेश का रूझान बढ़ा है। इसमें भी महिलाएं ऑनलाइन सोने को बहुत ही छोटे रूप में बचत के अनुसार खरीद कर जमा करना पसंद रही हैं। गोल्ड बॉन्ड में रोजाना 100 प्रतिदिन सोने की खरीदी कर रही है, तो कुछ महिलाएं गोल्ड ईटीएफ को खरीदना पसंद कर रही है।
सोने में महिलाओं का इन्वेस्टमेंट
-गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) -गोल्ड म्यूचुअल फंड -सॉवरेन गोल्ड बांड -डिजिटल गोल्ड 2 से 3 हजार का छोटा इन्वेस्ट बनेगा लाखों का
-प्रतिमाह 2 हजार रूपए का इन्वेस्ट 15 साल में 10.9 लाख होगा। -एसआइपी में 2000 मासिक राशि की बचत 50 लाख होगी। -डिजिटल गोल्ड में 2 से 3 रुपए प्रतिदिन का इन्वेस्टमेंट भविष्य का बड़ा निवेश।