scriptएक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी के 25 जिलों में आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट | Weather Alert today rain storm in many districts due to six system active western disturbance | Patrika News
इंदौर

एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी के 25 जिलों में आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट

Weather Alert MP Today: एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी, नये पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन के कारण 17 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

इंदौरMay 14, 2025 / 09:26 am

Sanjana Kumar

Rain Alert in MP
Weather Alert: मई के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर से मौसम गतिविधियां बदलने लगी हैं। छह तरफ से बने सिस्टम से एक बार फिर से तेज हवा, आंधी व बारिश की संभावनाएं बन गई हैं। इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहे। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में तीन से पांच मिनट तक तेज बारिश हुई। अन्य जगहों पर भी बूंदाबांदी दर्ज की गई।

ट्रफ लाइन कराएगी बारिश

एक साथ छह सिस्टम अरब सागर से लेकर उप्र, सौराष्ट्र, छत्तसीगढ़, बिहार, मराठवाड़ा से होकर गुजर रहे हैं। इसके कारण इंदौर व आसपास से ट्रफ लाइन गुजर रही है। मौसम विभाग ने 14 मई के लिए इंदौर सहित बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार में तेज हवा-आंधी की संभावना जताई है। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 16 से 17 मई को एक ट्रफ लाइन गुजरने से फिर बारिश की संभावना रहेगी।

दिन-रात के तापमान में गिरावट, आद्रता बढ़ी

बादल छाने से दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज हुई है। मंगलवार को दिन का तापमान 36.3 डिग्री व रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 36.7 डिग्री व 25.4 डिग्री रहा था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.4 डिग्री व रात के तापमान में 1 डिग्री की कमी दर्ज हुई है।

दक्षिणी एमपी में अधिक असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही ट्रफ लाइन भी प्रदेश के कई जिलों से गुजर रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव जारी रहेगा।

आज यहां जारी किया अलर्ट


मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को एमपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, इनमें भोपाल, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। कई सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज आंधी के साथ तूफानी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Indore / एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी के 25 जिलों में आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो