713 किलोमीटर लंबे हाईवे में कई स्टेट हाईवे
इंदौर-हैदराबाद के बीच बन रहे 713 किलोमीटर के हाईवे में कई जगहों पर स्टेट हाईवे हैं। जिसे एनएचएआई के द्वारा नेशनल हाईवे की तरह ही बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ रुपए है। अभी इंदौर-हैदराबाद के बीच 876 किलोमीटर की दूरी है। हाईवे बन जाने के बाद यह रास्ता 157 किलोमीटर कम हो जाएगा। इसके चलते 18 घंटे का रास्ता 3 घंटे कम हो जाएगा। जिससे सिर्फल 10 घंटे में ही इंदौर से हैदराबाद पहुंचा जा सकेगा।क्या होगा फायदा
इंदौर और हैदराबाद के बीच हाईवे बनने से आईटी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। लॉजिस्टिक सुधारने में मदद मिलेगी। इंदौर के बिजनेसमैन आसानी से अपना सामान दक्षिण भारत तक पहुंचा सकेंगे। इसके साथ ही टूरिज्म में भी फायदा होगा। छोटे-छोटे गांवों हाईवे से जुड़ेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।