script‘आधार कार्ड’ में नाम, एड्रेस, फोटो बदलवाना आसान, खुले 155 आधार सेंटर | Aadhar card update process easy 155 Aadhaar centres opened in Indore | Patrika News
इंदौर

‘आधार कार्ड’ में नाम, एड्रेस, फोटो बदलवाना आसान, खुले 155 आधार सेंटर

Aadhar card update: इंदौर में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए 155 सेंटरों पर आधार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं।

इंदौरMar 26, 2025 / 02:32 pm

Astha Awasthi

Aadhar card update

Aadhar card update

Mp news: अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम कराना है तो ये खबर आपके काम की है। एमपी के इंदौर शहर में बीते कई दिनों से आधार कार्ड में नाम, फोटो और पता चेंज कराने वाले लोगों की लंबी लाइनें लग रही थी। जानकारी के मुताबिक रोज करीब 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच रहे थे। शहर के कई सेंटरों में भीड़ एकत्रित हो रही थी। जिसके कारण कई लोग अपना काम नहीं करा पा रहे थे, उन्हें घर वापस लौटना पड़ रहा था।

बनाए गए 155 सेंटर

इस अव्यवस्था के देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी मॉनीटरिंग बढ़ा दी है। अब शहर के करीब 155 सेंटर पर आधार कार्ड से जुड़े काम किए जा रहे है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में कोई चेंज कराना चाहते है तो अपने नजदीकी सेंटर पर जा सकते हैं। ये सेंटर्स बैंक व अस्पतालों में भी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘नामांतरण’ और ‘लीज रिन्यूअल’ के लिए नहीं काटने होंगे ऑफिस के चक्कर

बढ़ाई गई मशीनों की संख्या

आधार सेंटर्स की मॉनिटरिंग करने के लिए पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन और जिला ई-गर्वनेंस अधिकारी अतुल दुबे भी लगे हुए हैं। सर्विस प्रोवाइडर को भी कहा गया है कि वे उपभोक्ताओं के परेशानियों का हल तुरंत करें। साथ सेंटर्स पर मशीनों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है।

जानिए कहां-कहां पर करा सकतें हैं करेक्शन

-खेल प्रशाल, रेसकोर्स रोड (यहां चार सेंटर हैं)

-सिटी यूनियन बैंक द मेग्नेट न्यू पलासिया

-धन ट्राइडेंट पीयू-4, विजय नगर

-फड़नीस कॉम्प्लेक्स एमजी रोड
-एमपीजीबी निपानिया

-आरबीएल बैंक लि. ग्राउंड फ्लोर बिजनेस सेंटर आरएनटी मार्ग

-यूबीआई स्कीम-78


-यूको बैंक एचआईजी मेन रोड

-यूको बैंक विजय नगर

-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नर्सिंग बाजार

-यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर सेकंड फ्लोर सिटी सेंटर
-बीएसएनएल एक्सचेंज तिलक पथ

-सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर विजय नगर

-बैंक बीसीयूसीएल गुलजार कॉलोनी

-श्रीसांई साइबर कैफे मेन रोड गणेश नगर

-7 विराट नगर मूसाखेड़ी

-2-अयोध्यापुरी कॉलोनी, प्रेस कॉम्प्लेक्स वैभव इंटरप्राइजेस-57 चाणक्य कॉम्प्लेक्स , सुंदरम कॉम्प्लेक्स भंवरकुआं, श्रीराम नगर पालदा, श्री सांई ऑनलाइन परदेशीपुरा
-क्लॉथ मार्केट पोस्ट ऑफिस जीपीओ

-जीएनसी आड़ा बाजार गुरु नानक चौक, वल्लभ नगर, मनोरमागंज

-आधार पंजीयन केंद्र सेंट्रल म्यूजियम, शा. पीसी सेठी हॉस्पिटल, नगर निगम जोन 12 , जोन 18, जोन 11 , जोन, 9 कनाड़िया रोड पर संचार नगर आदि।

Hindi News / Indore / ‘आधार कार्ड’ में नाम, एड्रेस, फोटो बदलवाना आसान, खुले 155 आधार सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो