scriptBreaking : इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराइ गई बिल्डिंग | Bomb Threat To Indore School, know updates | Patrika News
इंदौर

Breaking : इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराइ गई बिल्डिंग

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों की छुट्टी कर पूरी बिल्डिंग खली करा ली गई है।

इंदौरFeb 04, 2025 / 04:05 pm

Avantika Pandey

Bomb Threat To Indore School

Bomb Threat To Indore School

Bomb Threat To Indore School : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों की छुट्टी कर पूरी बिल्डिंग खली करा ली गई है।
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक राजधानी इंदौर के खंडवा रोड स्थित NDPS और राऊ स्थित IPS एकेडमी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर बम स्क्वाड दस्ता के साथ पहुंची। पूरे बिल्डिंग की जांच की जा रही है।
Bomb Threat To Indore School
Bomb Threat To Indore School
ये भी पढें – भोपाल में 2024 में 235 लोगों की सड़क हादसों में मौत, पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा

राजेंद्र नगर टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि, इंदौर के एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को तमिल भाषा में मेल भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों की छुट्टी करवाई गई। साथ ही पूरा कैंपस खाली करवाया गया। प्रारंभिक जांच में किसी शरारती तत्व द्वारा की गई हरकत लग रही है l एहतियातन के तौर पर बम स्क्वॉड और एजेंसी को सूचना देकर बुलाया गया है, जो पूरे स्कूल की जांच कर रहे हैं।

स्कूलों की छुट्टी

बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही स्कूलों से बच्चों को घर भेज दिया गया। राउ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।फिलहाल पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Indore / Breaking : इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराइ गई बिल्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो