सोनम रघुवंशी सहित हत्याकांड के सभी आरोपी अभी शिलांग जेल में ही हैं। सोनम जहां महिला सेल में है वहीं उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी इसी जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें : शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट घर पर फोन करने की बात महज अफवाह
इस बीच सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने स्पष्ट किया है कि सोनम का जेल से हमारे घर पर फोन करने की बात महज अफवाह है। उनका यह भी कहना है हमारी अभी तक उससे कोई बात नहीं हुई है।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कि वे सोनम से जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं। इसके लिए शिलांग पुलिस को आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूलेगी तो वकील नहीं करेंगे
सोनम रघुवंशी के भाई और पिता ने सोनम को सजा से बचाने के लिए वकील करने के संबंध में भी अहम फैसला लिया है। उनका कहना है कि सोनम से बात करने के बाद ही वे उसकी पैरवी के लिए वकील करने की बात सोचेंगे। भाई गोविंद रघुवंशी और पिता का साफ कहना है कि यदि सोनम, अपने पति की हत्या में शामिल होने की बात कबूलेगी तो हम वकील नहीं करेंगे, लेकिन यदि वह इससे मना करेगी तो हम उसका बचाव जरूर करेंगे।