स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि 200 पुराने बस स्टॉप को तोड़कर अत्याधुनिक बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं। डिजिटल बस स्टॉप पर न सिर्फ जानकारी मिलेगी, बल्कि अन्य तरह की सुविधा भी होगी। इस कारण यात्री बस स्टॉप पर ही बस का इंतजार करेंगे। इससे यह फायदा होगा कि बस अन्य जगह नहीं रुकेगी। करीब एक महीने में सारे बस स्टॉप बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा जिन बस स्टॉप के आसपास स्थान होगा, वहां एआइसीटीएसएल द्वारा लाइब्रेरी, सिटिंग कैंपस और बेबी फीडिंग रूम बनाया जाएगा।