इंदौर में अलग-अलग इलाकों में आग का तांडव, फर्नीचर शोरूम और टेंट हाउस जलकर खाक
Huge Fire : शहर में देर रात इंडस्ट्री हाउस में फर्नीचर शोरूम और धार रोड पर स्थित टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। तीन-तीन दमकल वाहनों से भी घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
Huge Fire :मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में बुधवार को आग कातांडव देखने को मिला। शहर में दो अलग अलग स्थानों पर भीषण आगजनी हुई है। बता दें कि यहां आधी रात को इंडस्ट्री हाउस के सामने फर्नीचर शोरूम में आग लगी। शहर का अग्निशमन दस्ता उधर दौड़ा ही था कि, शहर के धार रोड पर स्थित एक टेंट हाउस में भीषण आग लगने की सूचना मिली। इस आगजनी में जहां एक तरफ फर्नीचर शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि टेंट हाउस का सामान भी लगभग नष्ट हो गया।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने दोनों घटनास्थलों पर 3-3 अग्निशमक दस्तों के साथ वाहन भेजे, इनके बाद भी घंटों आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्री हाउस में दमकल वाहन पहुंचने के बाद पानी सप्लाई के लिए नगर निगम के टैंकर देरी से पहुंचे।
लोगों को सुरक्षित निकाला
इंडस्ट्री हाउस में फर्नीचर शोरूम में आग लगने पर दमकल विभाग को लोगों ने सूचना दी। इसके पहले ही वहां मौजूद कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान रोड पर खड़ी दो से तीन कार भी आग की चपेट में आ गईं। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। सघन क्षेत्र होने के कारण पुलिस को भी यातायात नियंत्रण में परेशानी हुई।
वहीं, सिंहासा रोड पर लालजी टेंट हाउस के गोडाउन में अचानक से आग लगी। टेंट हाउस के गद्दों सहित फाइबर आइटम के कारण आग तेजी से फैली। इससे रहवासी घबरा गए। चंदन नगर टीआइ इंद्रमणि पटेल ने बताया किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
Hindi News / Indore / इंदौर में अलग-अलग इलाकों में आग का तांडव, फर्नीचर शोरूम और टेंट हाउस जलकर खाक