scriptइंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को मेल मिलते ही मचा हड़कंप | Indore airport bomb threat again panic spread as director received mail | Patrika News
इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को मेल मिलते ही मचा हड़कंप

Indore Airport Bomb Threat : एमपी में फर्जी मेल से धमकी देने के घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के साथ एक बार फिर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर मिली है।

इंदौरJul 01, 2025 / 10:34 am

Faiz

Indore Airport Bomb Threat

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (Photo Source- Patrika)

Indore Airport Bomb Threat : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को किए मेल में कहा गया कि, एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखा है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एयरपोर्ट पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अबतक एयरपोर्ट पर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर आए धमकी भरे मेल में लिखा था- ‘बैकयार्ड में बारूद है।’ इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई और बीडीएस की टीम और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन छानबीन में कुछ नहीं मिला। जो मेल आया उसमें ‘किल यू कील’ से संबंधित मेल आईडी बताया जा रहा है। फिलहाल, एरोड्रम पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में छात्रा की हत्या की रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, वो गला रेतता रहा, भीड़ देखती रही

6 महीने में तीसरी धमकी

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के अनुसार, एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल मिला है। जिसमें एयरपोर्ट के अंदर पॉवरफुल एक्सपोजर डिवाइस रखने की बात कही गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई है। बीडीएस टीम को बुलाकर चेकिंग की गई। सर्चिंग के बाद कुछ नहीं मिला। फिलहाल, एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस साल ये तीसरी बार धमकी मिली है। पुलिस इस संबंध में संवेदनशील है।

Hindi News / Indore / इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को मेल मिलते ही मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो