scriptइंदौर गौरव दिवस: सिंगर जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू | Indore Gaurav Diwas Singer Jubin Nautiyal will will perform in indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर गौरव दिवस: सिंगर जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

MP News: एक जून को इंदौर गौरव दिवस को लेकर गायक जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। ये आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा। विशेष साउंड सिस्टम तो मंच पर लेजर लाइट रहेगी।

इंदौरMay 24, 2025 / 10:01 am

Avantika Pandey

Jubin Nautiyal

एक जून को जुबिन देंगे प्रस्तुति (सोर्स: जुबिन नौटियाल फेसबुक)

MP News: लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी की हो रही है। 31 मई को राजबाड़ा पर जोरदार आतिशबाजी होगी तो प्रतिमा स्थल को दीपों से सजाया जाएगी। वैसे तो इंदौर गौरव दिवस भी उसी दिन मनाया जाता है, लेकिन यात गायक जुबिन नौटियाल(Jubin Nautiyal) एक जून को नेहरू स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़े – VIP शादी में शामिल हुए सीएम-सिंधिया समेत कई वीवीआईपी गेस्ट

इंदौर गौरव दिवस

31 मई को लोकमाता अहिल्या की जन्म जयंती पर इंदौर गौरव दिवस भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार अहिल्या जन्मोत्सव पर भोपाल में नारी सशक्तिकरण का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति को देखते हुए दो लाख महिलाएं को एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें इंदौर से दस हजार महिलाएं जाएंगी। इसके चलते गौरव दिवस पर होने वाला भव्य आयोजन इस बार एक जून को रखा गया है।

विशेष साउंड सिस्टम और मंच पर लेजर लाइट

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया, लोकमाता अहिल्या की 300वीं जन्म शताब्दी पर 24 मई से ही आयोजन शुरू होगे। 31 मई को सुबह माल्यार्पण होगा तो शाम को राजबाड़ा पर आतिशबाजी होगी। प्रतिमा स्थल पर दीपक लगाए जाएंगे। एक जून को इंदौर गौरव दिवस को लेकर गायक जुबिन नौटियाल(Jubin Nautiyal) अपनी प्रस्तुति देंगे। ये आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा। विशेष साउंड सिस्टम तो मंच पर लेजर लाइट रहेगी। हर साल की तरह गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

Hindi News / Indore / इंदौर गौरव दिवस: सिंगर जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

ट्रेंडिंग वीडियो