scriptएमपी में बन रहा ‘इंदौर-खंडवा हाईवे’, 6 घंटे कम होगी हैदराबाद की दूरी | 'Indore-Khandwa Highway' is being built in MP, distance to Hyderabad will be reduced by 6 hours | Patrika News
इंदौर

एमपी में बन रहा ‘इंदौर-खंडवा हाईवे’, 6 घंटे कम होगी हैदराबाद की दूरी

Mp news: राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एयरपोर्ट पर एनएचएआइ के अधिकारियों से प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली और काम की प्रगति के बारे में पूछा।

इंदौरMar 11, 2025 / 04:06 pm

Astha Awasthi

Indore-Khandwa Highway

Indore-Khandwa Highway

Mp news: एमपी के इंदौर शहर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एयरपोर्ट पर एनएचएआइ के अधिकारियों से प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली और काम की प्रगति के बारे में पूछा। गडकरी ने हैदराबाद की कनेक्टिविटी देने वाले इंदौर-खंडवा रोड का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में इंदौर खंडवा हाईवे का काम तेजी से चल रहा है।
हालांकि समय सीमा बेहद नजदीक है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई का दावा है हाईवे जल्द तैयार हो जाएगा। बाकी रह गया का काम जल्द निपटा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

जल्द पूरा कर लें काम

बीते दिन गडकरी रविवार को नाथ मंदिर पहुंचे थे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे एयरपोर्ट गए, जहां एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल समेत कई अधिकारी थे। जनवरी में गडकरी इंदौर आए थे, तब एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई थी।
जनवरी में ही गडकरी ने इंदौर-खंडवा रोड निर्माण का हवाई दौरा किया था। इस बार भी अधिकारियों को यह मार्ग जल्द पूरा करने को कहा। इस रोड से हैदराबाद की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और 5 से 6 घंटे की दूरी कम होगी। गडकरी ने पीथमपुर में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का काम तेजी से करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Indore / एमपी में बन रहा ‘इंदौर-खंडवा हाईवे’, 6 घंटे कम होगी हैदराबाद की दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो