3200 एकड़ जमीन पर बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर
इंदौर-पीथमपुर पर 3200 एकड़ का इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसके लिए लैंड पूलिंग एक्ट के प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को भी अमल में लाया जा रहा है। जिसमें 255 एकड़ जमीन को शामिल किया जाएगा।
2 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे
इकोनॉमिक कॉरिडोर के दोनों तरफ जमीनें शामिल की गई हैं। जमीनों के दावे-आपत्तियों के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। जिसमें कोर्डियावर्डी, नैनोद, रिजलाय, बिसलावदा, नावदा पंथ, श्रीराम तलावली, सिंदौड़ा, सिंदौड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही और धन्नड़ शामिल हैं। जिनके खसरा नंबरों का प्रकाशन भी कर दिया गया है। इस कॉरिडोर के विकास कार्य पर 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे।