scriptPM-Kisan Samman Nidhi : रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, मप्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश | PM-Kisan Samman Nidhi latest update in hindi | Patrika News
जबलपुर

PM-Kisan Samman Nidhi : रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, मप्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

PM-Kisan Samman Nidhi : मप्र में किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि बंद हो सकती है।

जबलपुरFeb 06, 2025 / 01:47 pm

Lalit kostha

Lakhs of farmers of MP will not get Samman Nidhi in February

Lakhs of farmers of MP will not get Samman Nidhi in February

PM-Kisan Samman Nidhi : मप्र में किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि बंद हो सकती है। दरअसल सरकार फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। जो किसान इसमें अपना नाम नहीं जुड़वाएंगे वे सभी शासकीय योजनाओं से बहार कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूँ या अन्य फसलों का उपार्जन अब उन्हीं किसानों से होगा जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है अथवा जिन्हें फार्मर आइडी प्राप्त हो गई है। यही नहीं आने वाले समय में किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण जैसी शासन की कृषि सबंधी योजनाओं का लाभ भी फार्मर आईडी या फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही मिलेगा। बता दें कि जबलपुर जिले में 1 लाख 65 हजार 270 किसानों के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 47 हजार 341 किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूरा हो चुका है।

famous Restaurants : जबलपुर का शाही रेस्टोरेंट बंद, बिखर गया पूरा ‘ठाठ’, पड़ गए लेने के देने

PM-Kisan Samman Nidhi

PM-Kisan Samman Nidhi : किसान मोबाइल एप के माध्यम से खुद भी कर सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री.

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसानों के लिये राज्य शासन ने महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक किसान को एक यूनिक आईडी (फार्मर आईडी) प्रदान की जायेगी। फार्मर आईडी से किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी, कृषि सबंधी नीतियों के क्रियान्वन में मदद मिलेगी तथा किसानों को पीएम किसान एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
PM-Kisan Samman Nidhi

PM-Kisan Samman Nidhi : प्रत्येक किसान की होगी यूनिक आईडी.

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि किसान घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। इसके लिये उन्हें प्ले स्टोर पर जाकर फार्मर सहायक एप डाउनलोड करना होगा तथा आधार वेरीफिकेशन और मोबाइल नम्बर वेरिफिकेशन के बाद स्वयं की, कृषि भूमि की और समग्र आईडी की जानकारी उसमें दर्ज करनी होगी। मोबाइल एप के अलावा किसान पटवारी अथवा उनके गांव में नियुक्त सर्वेयर सहायक से भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे।
PM-Kisan Samman Nidhi

PM-Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिये भी जरूरी होगी फार्मर आईडी

एमपी ऑनलाइन कियॉस्क और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क चुकाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। जिला प्रशासन ने जिले के सभी किसानों से फार्मर रजिस्‍ट्री शीघ्र कराने का आग्रह किया है, ताकि भविष्‍य में उन्‍हें उपार्जन अथवा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Jabalpur / PM-Kisan Samman Nidhi : रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, मप्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो